ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव का चौथा चरण, 15 सीटों पर 16 को मतदान, हर सीट पर है घमासान - fourth phase of jharkhand assembly election

झारखंड में विधानसभा चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ चला है. झारखंड के 81 सीटों में से 50 सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है. अब बस दो चरण बाकी है. चौथे चरण का मतदान 16 दिसंबर सोमवार को होगा. इस दौरान 15 सीटों पर 221 प्रत्याशियों के लिए वोट डाले जाएंगे.

jharkhand assembly election, झारखंड विधानसभा चुनाव
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 8:03 AM IST

रांची: झारखंड में तीन चरण का चुनाव हो चुका है. चौथे चरण का मतदान सोमवार को होगा. इस दौरान 15 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन 15 सीटों पर लगभग 47 लाख मतदाता हैं. चौथे चरण में कुल 221 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें मधुपुर से श्रम मंत्री राज पलिवार, चंदनकियारी से खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी भी ताल ठोंक रहे हैं.

  • चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान
  • कुल 221 प्रत्याशी
  • सबसे ज्यादा बोकारो में 25 प्रत्याशी
  • सबसे कम निरसा में 08 प्रत्याशी
  • कुल मतादता 47,85,009
  • पुरुष मतदाता 25,40,794
  • महिला मतदाता 22,44,134
  • थर्ड जेंडर 81
  • कुल मतदान केंद्र 6101
  • ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र 4296
  • शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र 1805
विधानसभा प्रत्याशी
मधुपुर 13
देवघर 12
बगोदर 12
जमुआ 14
गांडेय 12
गिरिडीह 12
डुमरी 15
बोकारो 25
चंदनकियारी 15
सिंदरी 16
निरसा 8
धनबाद 22
झरिया 17
टुंडी 13
बाघमारा 15

मधुपुर विधानसभा सीट

मधुपुर विधानसभा में कुल 3,10,668 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतदाता 1,64,528 और महिला मतदाता 1,46,140 हैं. इस विधानसभा से 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के राज पलिवार और जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 और 2014 में बीजेपी की टिकट पर राज पलिवार ने जीत दर्ज की. वहीं, 2009 में जेएमएम की टिकट पर हाजी हुसैन अंसारी ने जीत दर्ज की.

मधुपुर विधानसभा सीट

देवघर विधानसभा सीट
देवघर एससी सीट है. इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3,64,164 है. पुरुष मतदाता 1,93,308 और महिला मतदाता 1,70,856 हैं. इस सीट से 12 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. बीजेपी के नारायण दास और आरजेडी के सुरेश पासवान के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर 2005 में जेडीयू की टिकट पर कामेश्वर नाथ दास, 2009 में आरजेडी की टिकट पर सुरेश पासवान और 2014 में बीजेपी की टिकट पर नारायण दास ने जीत दर्ज की थी.

देवघर विधानसभा सीट

बगोदर विधानसभा सीट
बगोदर विधानसभा में 3,19,974 मतादता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,66,701 और महिला मतदाता 1,53,268 हैं. इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी के नागेंद्र महतो और सीपीआई के विनोद कुमार सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर 2005, 2009 में सीपीआई की टिकट पर विनोद कुमार सिंह और 2014 में बीजेपी के टिकट पर नागेंद्र महतो ने जीत दर्ज की.

बगोदर विधानसभा सीट

जमुआ विधानसभा सीट
जमुआ एससी सीट है. इस विधानसभा में 2,92,508 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 1,54,918 और महिला मतदाता 1,37,589 हैं. इस सीट से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी के केदार हाजरा और जेवीएम के चंद्रीका महथा के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 और 2014 में बीजेपी की टिकट पर केदार हाजरा ने जीत दर्ज की. वहीं, 2009 में जेवीएम की टिकट पर चंद्रीका महथा ने जीत दर्ज की.

जमुआ विधानसभा सीट

गांडेय विधानसभा सीट
गांडेय विधानसभा में कुल मतादाताओं की संख्या 2,69,084 है. इनमे पुरुष मतदाता 1,40,764 और महिला मतदाता 1,28,314 हैं. इस सीट से कुल 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. गांडेय में बीजेपी के जय प्रकाश वर्मा और जेएमएम के सरफराज अहमद के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट से 2005 में जेएमएम की टिकट पर सालखन सोरेन, 2009 में कांग्रेस की टिकट पर सरफराज अहमद और 2014 में बीजेपी की टिकट पर जय प्रकाश वर्मा ने जीत दर्ज की.

गांडेय विधानसभा सीट

गिरिडीह विधानसभा सीट
गिरिडीह विधानसभा में 2,64,575 मतादात हैं. जिनमें पुरुष मतदाता 1,38,598 और महिला मतदाता 1,25,968 हैं. इस सीट से इस बार 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी से निर्भय कुमार शाहाबादी और जेएमएम से सुदिव्य कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में इस सीट से जेएमएम की टिकट पर मुन्ना लाल और 2009, 2014 में जेवीएम और बीजेपी के टिकट पर निर्भय कुमार शाहाबादी ने जीत दर्ज की.

गिरिडीह विधानसभा सीट

डुमरी विधानसभा सीट
डुमरी विधानसभा में 2,72,612 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,42,233 और महिला मतदाता 1,30,376 हैं. डुमरी में इस बार 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट जेएमएम के जगन्नाथ महतो और बीजेपी के प्रदीप कुमार साहू के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो जेएमएम के जगन्नाथ महतो का इस सीट पर कब्जा रहा है.

डुमरी विधानसभा सीट

बोकारो विधानसभा सीट
बोकारो विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 5,25,111 हैं. जिनमें पुरुष मतदाता 2,81,653 और महिला मतदाता 2,43,428 है. कुल 25 प्रत्याशी बोकारो से किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के विरंची नारायण और कांग्रेस की श्वेता सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में कांग्रेस की टिकट पर इजराइल अंसारी, 2009 में जेवीएम की टिकट पर समरेश सिंह और 2014 में बीजेपी की टिकट पर विरंची नारायण ने जीत दर्ज की.

बोकारो विधानसभा सीट

चंदनकियारी विधानसभा सीट
चंदनकियारी एससी सीट है. इस विधानसभा में 2,40,631 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,27,161 और महिला मतदाता 1,34,469 हैं. चंदनकियारी से 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी के अमर कुमार बाउरी और आजसू के उमाकांत रजक के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में जेएमएम की टिकट पर हारू रजवार, 2009 में आजसू की टिकट पर उमाकांत रजक और 2014 में जेवीएम की टिकट पर अमर कुमार बाउरी ने जीत दर्ज की.

चंदनकियारी विधानसभा सीट

सिंदरी विधानसभा सीट
सिंदरी में मतदाताओं की कुल संख्या 3,16,509 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,67,989 और महिला मतदाता 1,48,512 हैं. सिंदरी से 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के इंद्रजीत महतो और जेएमएम के फूलचंद मंडल के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में बीजेपी की टिकट पर राज किशोर महतो, 2009 में जेवीएम की टिकट पर फूलचंद मंडल और 2014 में बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर फूलचंद मंडल ने जीत दर्ज की.

सिंदरी विधानसभा सीट

निरसा विधानसभा सीट
निरसा में मतदाताओं की कुल संख्या 3,09,023 है. इसमें 1,62,142 पुरुष मतदाता और 1,46,878 महिला मतदाता हैं. निरसा सीट से 8 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी से अपर्णा सेनगुप्ता और मासस के अरूप चटर्जी के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में एआईएफबी की टिकट पर अपर्णा सेनगुप्ता और 2009, 2014 में मासस की टिकट पर अरूप चटर्जी ने जीत दर्ज की थी.

निरसा विधानसभा सीट

धनबाद विधानसभा सीट
धनबाद विधानसभा में 4,32,315 मतदाता हैं. इसमें 2,33,103 पुरुष मदताता और 1,99,204 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. धनबाद में बीजेपी के राज सिन्हा और कांग्रेस के मन्नान मलिक के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट से बीजेपी की टिकट पर 2005 और 2014 में पशुपतिनाथ सिंह और राज सिन्हा ने जीत दर्ज की. वहीं 2009 में कांग्रेस की टिकट पर मन्नान मलिक ने जीत दर्ज की.

धनबाद विधानसभा सीट

झरिया विधानसभा सीट
झरिया विधानसभा में 3,02,223 मतदाता हैं. इस विधानसभा में 1,67,388 पुरुष मतदाता और 1,34,833 महिला मतदाता हैं. इस सीट से 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह और बीजेपी की रागिनी सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव में बीजेपी का ही कब्जा रहा है. 2005, 2009 में कुंती देवी और 2014 में संजीव सिंह ने जीत दर्ज की.

झरिया विधानसभा सीट

टुंडी विधानसभा सीट
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में 2,80,131 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 1,46,438 और महिला मतदाता 1,33,609 हैं. इस सीट से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. टुंडी में जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो और आजसू के राज किशोर महतो के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 और 2009 में जेएमएम की टिकट पर मथुरा प्रसाद महतो ने जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में आजसू की टिकट पर राज किशोर महतो ने जीत दर्ज की.

टुंडी विधानसभा सीट

बाघमारा विधानसभा सीट
बाघमारा विधानसभा में 2,85,481 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,53,870 और महिला प्रत्याशी 1,31,609 हैं. इस सीट से 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी के ढुल्लू महतो और कांग्रेस के जलेश्वर महतो के बीच कड़ा मुकाबला है. बाघमारा में 2005 में जेडीयू की टिकट पर जलेश्वर महतो, 2009 में जेवीएम की टिकट पर ढुल्लू महतो और 2014 में बीजेपी की टिकट पर ढुल्लू महतो ने जीत दर्ज की.

रांची: झारखंड में तीन चरण का चुनाव हो चुका है. चौथे चरण का मतदान सोमवार को होगा. इस दौरान 15 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन 15 सीटों पर लगभग 47 लाख मतदाता हैं. चौथे चरण में कुल 221 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें मधुपुर से श्रम मंत्री राज पलिवार, चंदनकियारी से खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी भी ताल ठोंक रहे हैं.

  • चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान
  • कुल 221 प्रत्याशी
  • सबसे ज्यादा बोकारो में 25 प्रत्याशी
  • सबसे कम निरसा में 08 प्रत्याशी
  • कुल मतादता 47,85,009
  • पुरुष मतदाता 25,40,794
  • महिला मतदाता 22,44,134
  • थर्ड जेंडर 81
  • कुल मतदान केंद्र 6101
  • ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र 4296
  • शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र 1805
विधानसभा प्रत्याशी
मधुपुर 13
देवघर 12
बगोदर 12
जमुआ 14
गांडेय 12
गिरिडीह 12
डुमरी 15
बोकारो 25
चंदनकियारी 15
सिंदरी 16
निरसा 8
धनबाद 22
झरिया 17
टुंडी 13
बाघमारा 15

मधुपुर विधानसभा सीट

मधुपुर विधानसभा में कुल 3,10,668 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतदाता 1,64,528 और महिला मतदाता 1,46,140 हैं. इस विधानसभा से 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के राज पलिवार और जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 और 2014 में बीजेपी की टिकट पर राज पलिवार ने जीत दर्ज की. वहीं, 2009 में जेएमएम की टिकट पर हाजी हुसैन अंसारी ने जीत दर्ज की.

मधुपुर विधानसभा सीट

देवघर विधानसभा सीट
देवघर एससी सीट है. इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3,64,164 है. पुरुष मतदाता 1,93,308 और महिला मतदाता 1,70,856 हैं. इस सीट से 12 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. बीजेपी के नारायण दास और आरजेडी के सुरेश पासवान के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर 2005 में जेडीयू की टिकट पर कामेश्वर नाथ दास, 2009 में आरजेडी की टिकट पर सुरेश पासवान और 2014 में बीजेपी की टिकट पर नारायण दास ने जीत दर्ज की थी.

देवघर विधानसभा सीट

बगोदर विधानसभा सीट
बगोदर विधानसभा में 3,19,974 मतादता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,66,701 और महिला मतदाता 1,53,268 हैं. इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी के नागेंद्र महतो और सीपीआई के विनोद कुमार सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर 2005, 2009 में सीपीआई की टिकट पर विनोद कुमार सिंह और 2014 में बीजेपी के टिकट पर नागेंद्र महतो ने जीत दर्ज की.

बगोदर विधानसभा सीट

जमुआ विधानसभा सीट
जमुआ एससी सीट है. इस विधानसभा में 2,92,508 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 1,54,918 और महिला मतदाता 1,37,589 हैं. इस सीट से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी के केदार हाजरा और जेवीएम के चंद्रीका महथा के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 और 2014 में बीजेपी की टिकट पर केदार हाजरा ने जीत दर्ज की. वहीं, 2009 में जेवीएम की टिकट पर चंद्रीका महथा ने जीत दर्ज की.

जमुआ विधानसभा सीट

गांडेय विधानसभा सीट
गांडेय विधानसभा में कुल मतादाताओं की संख्या 2,69,084 है. इनमे पुरुष मतदाता 1,40,764 और महिला मतदाता 1,28,314 हैं. इस सीट से कुल 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. गांडेय में बीजेपी के जय प्रकाश वर्मा और जेएमएम के सरफराज अहमद के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट से 2005 में जेएमएम की टिकट पर सालखन सोरेन, 2009 में कांग्रेस की टिकट पर सरफराज अहमद और 2014 में बीजेपी की टिकट पर जय प्रकाश वर्मा ने जीत दर्ज की.

गांडेय विधानसभा सीट

गिरिडीह विधानसभा सीट
गिरिडीह विधानसभा में 2,64,575 मतादात हैं. जिनमें पुरुष मतदाता 1,38,598 और महिला मतदाता 1,25,968 हैं. इस सीट से इस बार 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी से निर्भय कुमार शाहाबादी और जेएमएम से सुदिव्य कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में इस सीट से जेएमएम की टिकट पर मुन्ना लाल और 2009, 2014 में जेवीएम और बीजेपी के टिकट पर निर्भय कुमार शाहाबादी ने जीत दर्ज की.

गिरिडीह विधानसभा सीट

डुमरी विधानसभा सीट
डुमरी विधानसभा में 2,72,612 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,42,233 और महिला मतदाता 1,30,376 हैं. डुमरी में इस बार 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट जेएमएम के जगन्नाथ महतो और बीजेपी के प्रदीप कुमार साहू के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो जेएमएम के जगन्नाथ महतो का इस सीट पर कब्जा रहा है.

डुमरी विधानसभा सीट

बोकारो विधानसभा सीट
बोकारो विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 5,25,111 हैं. जिनमें पुरुष मतदाता 2,81,653 और महिला मतदाता 2,43,428 है. कुल 25 प्रत्याशी बोकारो से किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के विरंची नारायण और कांग्रेस की श्वेता सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में कांग्रेस की टिकट पर इजराइल अंसारी, 2009 में जेवीएम की टिकट पर समरेश सिंह और 2014 में बीजेपी की टिकट पर विरंची नारायण ने जीत दर्ज की.

बोकारो विधानसभा सीट

चंदनकियारी विधानसभा सीट
चंदनकियारी एससी सीट है. इस विधानसभा में 2,40,631 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,27,161 और महिला मतदाता 1,34,469 हैं. चंदनकियारी से 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी के अमर कुमार बाउरी और आजसू के उमाकांत रजक के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में जेएमएम की टिकट पर हारू रजवार, 2009 में आजसू की टिकट पर उमाकांत रजक और 2014 में जेवीएम की टिकट पर अमर कुमार बाउरी ने जीत दर्ज की.

चंदनकियारी विधानसभा सीट

सिंदरी विधानसभा सीट
सिंदरी में मतदाताओं की कुल संख्या 3,16,509 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,67,989 और महिला मतदाता 1,48,512 हैं. सिंदरी से 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के इंद्रजीत महतो और जेएमएम के फूलचंद मंडल के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में बीजेपी की टिकट पर राज किशोर महतो, 2009 में जेवीएम की टिकट पर फूलचंद मंडल और 2014 में बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर फूलचंद मंडल ने जीत दर्ज की.

सिंदरी विधानसभा सीट

निरसा विधानसभा सीट
निरसा में मतदाताओं की कुल संख्या 3,09,023 है. इसमें 1,62,142 पुरुष मतदाता और 1,46,878 महिला मतदाता हैं. निरसा सीट से 8 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी से अपर्णा सेनगुप्ता और मासस के अरूप चटर्जी के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में एआईएफबी की टिकट पर अपर्णा सेनगुप्ता और 2009, 2014 में मासस की टिकट पर अरूप चटर्जी ने जीत दर्ज की थी.

निरसा विधानसभा सीट

धनबाद विधानसभा सीट
धनबाद विधानसभा में 4,32,315 मतदाता हैं. इसमें 2,33,103 पुरुष मदताता और 1,99,204 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. धनबाद में बीजेपी के राज सिन्हा और कांग्रेस के मन्नान मलिक के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट से बीजेपी की टिकट पर 2005 और 2014 में पशुपतिनाथ सिंह और राज सिन्हा ने जीत दर्ज की. वहीं 2009 में कांग्रेस की टिकट पर मन्नान मलिक ने जीत दर्ज की.

धनबाद विधानसभा सीट

झरिया विधानसभा सीट
झरिया विधानसभा में 3,02,223 मतदाता हैं. इस विधानसभा में 1,67,388 पुरुष मतदाता और 1,34,833 महिला मतदाता हैं. इस सीट से 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह और बीजेपी की रागिनी सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव में बीजेपी का ही कब्जा रहा है. 2005, 2009 में कुंती देवी और 2014 में संजीव सिंह ने जीत दर्ज की.

झरिया विधानसभा सीट

टुंडी विधानसभा सीट
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में 2,80,131 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 1,46,438 और महिला मतदाता 1,33,609 हैं. इस सीट से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. टुंडी में जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो और आजसू के राज किशोर महतो के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 और 2009 में जेएमएम की टिकट पर मथुरा प्रसाद महतो ने जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में आजसू की टिकट पर राज किशोर महतो ने जीत दर्ज की.

टुंडी विधानसभा सीट

बाघमारा विधानसभा सीट
बाघमारा विधानसभा में 2,85,481 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,53,870 और महिला प्रत्याशी 1,31,609 हैं. इस सीट से 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी के ढुल्लू महतो और कांग्रेस के जलेश्वर महतो के बीच कड़ा मुकाबला है. बाघमारा में 2005 में जेडीयू की टिकट पर जलेश्वर महतो, 2009 में जेवीएम की टिकट पर ढुल्लू महतो और 2014 में बीजेपी की टिकट पर ढुल्लू महतो ने जीत दर्ज की.

Intro:Body:

47 lakh voters will decide the fate of 221 candidates in fourth phase of election

 


Conclusion:
Last Updated : Dec 16, 2019, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.