ETV Bharat / city

HAPPY BIRTHDAY DHONI: 41 साल के हुए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, पत्नी साक्षी के साथ लंदन में काटा केक - ranchi news

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (HAPPY BIRTHDAY DHONI) का आज 41वां दिन जन्मदिन है. इस मौके पर पूरे देश में माही के फैंस बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विजयवाड़ा में 41 फीट का कटआउट लगाकर प्रशंसकों ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

mahendra-singh-dhoni-today
महेंद्र सिंह धोनी
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 7:42 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 8:15 AM IST

रांची: टीम इंडिया के सफल कप्तानों में से एक और रांची के युवराज महेंद्र सिंह धोनी (Happy Birthday MS Dhoni) आज अपना 41वां जन्मिदन मना रहे हैं. इस बार धोनी अपने देश से दूर लंदन में अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं उन्होंने अपने परिवार के साथ जन्मदिन का केक काटा. धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने केक कटिंग सेरेमनी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है.

ये भी पढे़ं:- मिलिए महेंद्र सिंह धोनी के जबरा फैन सुबोध से, माही का भी इनसे है खास लगाव

41st-birthday-of-former-indian-team-capta
लंदन में जन्मदिन मनाते माही

एमएस धोनी का 41 फीट ऊंचा कटआउट: भारत में क्रिकेट को जहां धर्म का दर्जा दिया जाता है. वहीं कुछ क्रिकेटर प्रशंसकों के लिए भगवान से कम नहीं हैं. फैन्स अपने चहते क्रिकेटर पर जमकर प्यार लुटाते हैं. तभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी धोनी को काफी प्यार मिल रहा है. उनके 41वें जन्मदिन से पहले आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में एमएस धोनी को सम्मान देते हुए 41 फीट का ऊंचा कटआउट लगाया गया है. धोनी के फैंस कई दिन पहले से ही उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

41st-birthday-of-former-indian-team-captain-mahendra-singh-dhoni-today
विजयवाड़ा में 41 फींट ऊंचा कटआउट

क्रिकेट के लिए बेहद खास हैं कैप्टन कूल: रांची के युवराज महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास हैं. यहीं वजह है कि उनके प्रशंसक उनसे काफी प्यार करते हैं. आज उनका जन्मदिन है. ऐसे में आईए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें जो उन्हें सबसे अलग करती है.

  • धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान है जिनके नेतृत्व में टीम ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती है. इसमें साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे विश्वकप और साल 2013 की चैंपियन्स ट्रॉफी शामिल है.
  • टेस्ट मैचों में भी धोनी ने भारत की टीम को नंबर वन बनाया. श्रीलंका को हराकर नवंबर 2009 में धोनी की टीम टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंची थी. इसके बाद अगले 21 महीनों तक यानी अगस्त 2011 तक इंडियन टीम टेस्ट में नंबर वन की सीट पर काबिज रही.
  • फील्ड पर धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट सबसे ज्यादा फेमस हुआ. इस शॉट के जरिए उन्होंने ये कई गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा. अपने रांची के दोस्त संतोष लाल से उन्होंने इस शॉट को सीखा जो बाद में उनका ट्रेड मार्क बन गया
  • बल्लेबाजी के साथ धोनी ने विकेट के पीछे स्टंपिंग में भी रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 538 अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में 195 स्टंपिंग्स किए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगकारा का नाम है, सगंकारा ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 139 स्टंपिंग की है.

रांची: टीम इंडिया के सफल कप्तानों में से एक और रांची के युवराज महेंद्र सिंह धोनी (Happy Birthday MS Dhoni) आज अपना 41वां जन्मिदन मना रहे हैं. इस बार धोनी अपने देश से दूर लंदन में अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं उन्होंने अपने परिवार के साथ जन्मदिन का केक काटा. धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने केक कटिंग सेरेमनी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है.

ये भी पढे़ं:- मिलिए महेंद्र सिंह धोनी के जबरा फैन सुबोध से, माही का भी इनसे है खास लगाव

41st-birthday-of-former-indian-team-capta
लंदन में जन्मदिन मनाते माही

एमएस धोनी का 41 फीट ऊंचा कटआउट: भारत में क्रिकेट को जहां धर्म का दर्जा दिया जाता है. वहीं कुछ क्रिकेटर प्रशंसकों के लिए भगवान से कम नहीं हैं. फैन्स अपने चहते क्रिकेटर पर जमकर प्यार लुटाते हैं. तभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी धोनी को काफी प्यार मिल रहा है. उनके 41वें जन्मदिन से पहले आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में एमएस धोनी को सम्मान देते हुए 41 फीट का ऊंचा कटआउट लगाया गया है. धोनी के फैंस कई दिन पहले से ही उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

41st-birthday-of-former-indian-team-captain-mahendra-singh-dhoni-today
विजयवाड़ा में 41 फींट ऊंचा कटआउट

क्रिकेट के लिए बेहद खास हैं कैप्टन कूल: रांची के युवराज महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास हैं. यहीं वजह है कि उनके प्रशंसक उनसे काफी प्यार करते हैं. आज उनका जन्मदिन है. ऐसे में आईए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें जो उन्हें सबसे अलग करती है.

  • धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान है जिनके नेतृत्व में टीम ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती है. इसमें साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे विश्वकप और साल 2013 की चैंपियन्स ट्रॉफी शामिल है.
  • टेस्ट मैचों में भी धोनी ने भारत की टीम को नंबर वन बनाया. श्रीलंका को हराकर नवंबर 2009 में धोनी की टीम टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंची थी. इसके बाद अगले 21 महीनों तक यानी अगस्त 2011 तक इंडियन टीम टेस्ट में नंबर वन की सीट पर काबिज रही.
  • फील्ड पर धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट सबसे ज्यादा फेमस हुआ. इस शॉट के जरिए उन्होंने ये कई गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा. अपने रांची के दोस्त संतोष लाल से उन्होंने इस शॉट को सीखा जो बाद में उनका ट्रेड मार्क बन गया
  • बल्लेबाजी के साथ धोनी ने विकेट के पीछे स्टंपिंग में भी रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 538 अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में 195 स्टंपिंग्स किए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगकारा का नाम है, सगंकारा ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 139 स्टंपिंग की है.
Last Updated : Jul 7, 2022, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.