रांची: झारखंड में अंतिम चरण का मतदान 20 दिसंबर को होना है. शुक्रवार को 16 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौरान 237 प्रत्याशियों का फैसला लगभग लगभग 40 लाख जनता करेगी. वहीं 16 सीटों को लिए 5,389 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- पांचवे चरण में 16 सीटों पर मतदान
- कुल 237 प्रत्याशी
- सबसे ज्यादा जरमुंडी में 26 प्रत्याशी
- सबसे कम पोड़ैयाहाट में 08 प्रत्याशी
- कुल मतादता 40,05,287
- पुरुष मतदाता 20,49,921
- महिला मतदाता 19,55,336
- थर्ड जेंडर 30
- कुल मतदान केंद्र 5,389
- ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र 5,120
- शहरी क्षेत्र में केंद्र 269
किस सीट से कितने प्रत्याशी
विधानसभा | प्रत्याशी |
राजमहल | 23 |
बोरियो | 12 |
बरहैट | 12 |
लिट्टीपाड़ा | 11 |
पाकुड़ | 11 |
महेशपुर | 12 |
शिकारीपाड़ा | 13 |
नाला | 16 |
जामताड़ा | 13 |
दुमका | 13 |
जामा | 15 |
जरमुंडी | 26 |
सारठ | 21 |
पोड़ैयाहाट | 8 |
गोड्डा | 14 |
महगामा | 17 |
राजमहल विधानसभा सीट
राजमहल विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3,01,353 है. इसमें पुरुष मतदाता 1,57,561 और महिला मतदाता 1,43,786 हैं. इस सीट से 23 प्रत्याशी मैदान में हैं. राजमहल में त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी के अनंत ओझा, जेएमएम के केताबुद्दीन शेख और आजसू के एमडी ताजुद्दीन के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में कांग्रेस की टिकट पर थोमस हांसदा और 2009, 2014 में बीजेपी की टिकट पर अरूण मंडल और अनंत ओझा ने जीत दर्ज की थी.
बोरियो विधानसभा सीट
बोरियो एसटी सीट है. इस विधानसभा में कुल मतदाता 2,50,449 हैं. जिनमें 1,27,209 पुरुष मतदाता और 1,23,237 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. आजसू के ताला मरांडी, बीजेपी के सूर्या नरायण हांसदा और जेएमएम के लोबिन हेम्ब्रम के बीच दिलचस्प मुकाबला है. बोरियो में पिछले तीन चुनाव 2005 और 2014 में बीजेपी की टिकट पर ताला मरांडी ने जीत दर्ज की. वहीं, 2009 में जेएमएम की टिकट पर लोबिन हेम्ब्रम ने जीत की.
बरहैट विधानसभा सीट
बरहैट एसटी सीट है. इस विधानसभा में 1,95,391 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 98,555 और महिला मतदाता 96,835 हैं. बरहैट में इस बार 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर जेएमएम के हेमंत सोरेन और बीजेपी के सिमोन मालतो के बीच कड़ा मुकाबला है. बरहैट में पिछले तीन चुनाव में जेएमएम का कब्जा रहा है. 2005 में थोमस सोरेन, 2009 में हेमलाल मुर्मू और 2014 में हेमंत सोरेन ने जीत दर्ज की.
लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट
लिट्टीपाड़ा एसटी सीट है. इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1,99,789 हैं. पुरुष मतदाता 98,306 और महिला मतदाता 1,01,482 है. इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. लिट्टीपाड़ा में बीजेपी के दानिएल किस्कू और जेएमएम के दिनेश विलियम मरांडी के बीच कड़ा मुकाबला है. लिट्टीपाड़ा में पिछले तीन चुनाव में जेएमएम का कब्जा रहा है. 2005 में सुशीला हांसदा, 2009 में साइमन मरांडी, 2014 में अनिल मुर्मू ने जीत दर्ज की.
पाकुड़ विधानसभा सीट
पाकुड़ विधानसभा में 3,20,032 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,63,216 और महिला मतदाता 1,56,816 हैं. इस सीट से कुल 11 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. पाकुड़ में कांग्रेस के आलमगीर आलम और आजसू के अकील अख्तर के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 और 2014 में कांग्रेस के आलमगीर आलम ने जीत दर्ज की. वहीं 2009 में जेएमएम के अकील अख्तर ने इस सीट पर जीत दर्ज की.
महेशपुर विधानसभा सीट
महेशपुर एसटी सीट है. इस विधानसभा में 2,16,466 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,07,979 और महिला मतदाता 1,08,486 हैं. महेशपुर में कुल 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर जेएमएम के स्टीफन मरांडी और बीजेपी के मिस्त्री सोरेन के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर 2005 में जेएमएम की टिकट पर सुफल मरांडी, 2009 में जेवीएम की टिकट पर मिस्री सोरेन और 2014 में जेएमएम की टिकट पर स्टीफन मरांडी की जीत हुई थी.
शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट
शिकारीपाड़ा एसटी सीट है. इस विधानसभा में 2,08,545 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 1,03,521 और महिला मतदाता 1,05,022 हैं. शिकारीपाड़ा में कुल 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर जेएमएम के नलिन सोरेन और बीजेपी के परितोष सोरेन के बीच कड़ा मुकाबला है. शिकारीपाड़ा में पिछले तीन चुनाव से जेएमएम के नलिन सोरेन का कब्जा है.
नाला विधानसभा सीट
नाला विधानसभा में 2,23,115 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतदाता 1,15,889 और महिला मतदाता 1,07,224 हैं. नाला में कुल 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के सत्यानंद झा और जेएमएम के रवींद्र नाथ महतो के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 और 2014 में जेएमएम की टिकट पर रवींद्र नाथ महतो ने जीत दर्ज की. वहीं, 2009 में बीजेपी की टिकट पर सत्यानंद झा ने जीत दर्ज की.
जामताड़ा विधानसभा सीट
जामताड़ा विधानसभा में 2,76,984 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,43,685 और महिला मतदाता 1,33,298 हैं. इस सीट पर कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. जामताड़ा में कांग्रेस के इरफान अंसारी और बीजेपी के बिरेंद्र मंडल के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव 2005 में बीजेपी के विष्णु प्रसाद भईया, 2009 में जेएमएम की टिकट पर विष्णु प्रसाद भईया और 2014 में कांग्रेस की टिकट पर इरफान अंसारी ने जीत दर्ज की.
दुमका विधानसभा सीट
दुमका एसटी सीट है. इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2,46,712 हैं. पुरुष मतदाता 1,24,335 और महिला मतदाता 1,22,376 हैं. इस सीट पर 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. दुमका में इस बार जेएमएम के हेमंत सोरेन और बीजेपी की लुईस मरांडी के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में इस सीट से निर्दलीय स्टीफन मरांडी ने जीत दर्ज की. 2009 में जेएमएम की टिकट पर हेमंत सोरेन और 2014 में बीजेपी की टिकट पर लुईस मरांडी ने जीत दर्ज की.
जामा विधानसभा सीट
जामा एसटी सीट है. इस विधानसभा में 2,05,776 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 1,02,921 और महिला मतदाता 1,02,855 हैं. जामा में इस बार कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट पर जेएमएम की सीता सोरेन और बीजेपी के सुरेश मुर्मू के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में बीजेपी की टिकट पर सुनील सोरेन और 2009, 2014 में जेएमएम की टिकट पर सीता सोरेन ने जीत दर्ज की.
जरमुंडी विधानसभा सीट
जरमुंडी विधानसभा में 2,26,899 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 1,18,515 और महिला मतदाता 1,08,383 हैं. इस सीट से इस बार 26 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जरमुंडी में कांग्रेस के बादल पत्रलेख और बीजेपी के देवेंद्र कुंवर के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 और 2009 में निर्दलीय हरि नारायण राय ने जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में कांग्रेस के बादल पत्रलेख ने जीत दर्ज की.
सारठ विधानसभा सीट
सारठ विधानसभा में 2,73,989 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,43,178 और महिला मतदाता 1,30,804 हैं. सारठ में 21 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के रंधीर कुमार सिंह और जेवीएम के उदय शंकर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में आरजेडी की टिकट पर उदय शंकर सिंह, 2009 में जेएमएम की टिकट पर शशांक शेखर भोक्ता और 2014 में जेवीएम की टिकट पर रंधीर कुमार सिंह ने जीत दर्ज की.
पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट
पोड़ैयाहाट विधानसभा में 2,74,376 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 1,40,670 और महिला मतदाता 1,33,704 हैं. इस सीट पर कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. पोड़ैयाहाट में जेवीएम के प्रदीप यादव और बीजेपी के गजाधर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन से प्रदीप यादव यहां चुनाव जीतते आ रहे हैं, जिसमें 2005 में बीजेपी की टिकट पर और 2 चुनाव में जेवीएम की टिकट पर चुनाव जीते हैं.
गोड्डा विधानसभा सीट
गोड्डा विधानसभा में 2,88,184 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 1,50,027 और महिला मतदाता 1,38,155 हैं. इस सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. गोड्डा में इस बार बीजेपी के अमित मंडल और आरजेडी के संजय प्रसाद यादव के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में बीजेपी की टिकट पर मनोहर कुमार टेकरीवाल, 2009 में आरजेडी की टिकट पर संजय प्रसाद यादव और 2014 में बीजेपी की टिकट पर रघु नंदन मंडल ने जीत दर्ज की थी.
महगामा विधानसभा सीट
महगामा विधानसभा में 2,97,227 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,54,354 और महिला मतदाता 1,42,873 हैं. महगामा से इस बार 17 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह और बीजेपी के अशोक कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 और 2014 में बीजेपी की टिकट पर अशोक कुमार ने जीत दर्ज की. वहीं, 2009 में कांग्रेस की टिकट पर राजेश रंजन ने जीत दर्ज की.