रांची: राजधानी रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. रांची के सदर थाना इलाके से पुलिस ने 3 बैटरी चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, जगन्नाथपुर इलाके से लूटा हुआ ट्रक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक किराना दुकान में बिक रहे अवैध शराब को जब्त किया है. साथ ही इटकी इलाके से एक गांजा कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
![4 criminals arrested in ranchi, criminals arrested in ranchi, Three thieves arrested in ranchi, hemp smuggler arrested in ranchi, रांची में 4 अपराधी गिरफ्तार, रांची में अपराधी गिरफ्तार, रांची में तीन चोर गिरफ्तार, रांची में गांजा तस्कर गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-06-policekarwai-photo-7200748_09072020225827_0907f_1594315707_147.jpg)
ये भी पढ़ें- खूंटी: नक्सली संगठन पीएलएफआई के 2 एरिया कमांडर गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे
लूटा हुआ ट्रक बरामद
जगन्नाथपुर पुलिस ने हटिया से लूटकर ले जा रहे ट्रक को चान्हो से बरामद किया है. हालांकि, पुलिस लुटेरों को पकड़ नहीं सकी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को तीन अपराधियों ने हटिया चौक पर एक ट्रक को रोका. चालक के साथ मारपीट की. इसके बाद हथियार के बल पर ट्रक लेकर फरार हो गए. चालक प्रकाश ने इसकी जानकारी जगन्नाथपुर पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि ट्रक में जीपीएस लगा हुआ था. इसी आधार पर पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया. भनक लगते ही अपराधी चान्हो के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया.
किराना स्टोर में बिक रही थी शराब, पुलिस ने किया जब्त
राजधानी रांची के किराना स्टोर में भी अब अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हेतु बस्ती स्थित एक किराना दुकान में पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान स्टोर में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई. हालांकि, पुलिस को चकमा देकर स्टोर का संचालक रंजीत साव उर्फ भागा साव मौके पर से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, भागा साव लॉकडाउन के दौरान अंग्रेजी शराब की बिक्री अपने स्टोर से ही कर रहा था. बुधवार को एयरपोर्ट पुलिस को गुप्त सूचना मिली. एसआई बालेश्वर सिंह टीम के साथ किराना स्टोर में छापेमारी करने पहुंचे. इस दौरान 50 बोतल शराब मिली. मामले में एयरपोर्ट थाने में रंजीत उर्फ भागा साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी भी कर रही है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में सभी बैठक पर रोक, बिना जरूरी काम के कार्यालय नहीं आने का निर्देश जारी
इटकी से गांजा कारोबारी गिरफ्तार
रांची पुलिस ने बुधवार को इटकी थाना क्षेत्र के महुवा टिकरा से एक गांजा कारोबारी को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी अजय कुमार साहु महुवा टिकरा का रहने वाला है. पुलिस ने अजय के पास से ढाई किलो अवैध गांजा और 35 पीस मिट्टी का चिलम बरामद किया है.