रांची: राज्य सरकार की तरफ से राज्य में फंसे दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों को भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में भारतीय जनता ट्रेड यूनियन के सहयोग से कांके प्रखंड अंतर्गत पिठोरिया थाना क्षेत्र से 32 प्रवासी मजदूरों को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया भेजा गया है. इस मौके पर सभी मजदूरों का मेडिकल टीम ने जांच किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी 30 जून तक रद्द, विशेष परिस्थिति में DC की मंजूरी जरूरी
दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है और इस लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि हर तरफ रोजी-रोजगार ठप हो गया और लोगों को अपने घर जाने की चिंता सताने लगी है. बता दें कि ईटीवी भारत ने लगातार कांके प्रखंड में फंसे प्रवासी मजदूरों की स्थिति को प्रमुखता के साथ दिखाया.