रांची: राज्य में गुरुवार को भी कुल 22 कोरोना के पॉजिटिव मरीज की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की. जिसमें सात पलामू जिले से हैं, आठ हजारीबाग से हैं, रांची से पांच मरीज पाए गए हैं और एक-एक मरीज कोडरमा और जमशेदपुर से हैं. गुरुवार को 22 मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 203 के आंकड़े को छू चुकी है.
बुधवार के बाद गुरुवार को पूरे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 181 से 197 फिर देर रात होते-होते 203 तक पहुंच गई. दरअसल, बुधवार को कुल 22 संक्रमित मरीज पूरे राज्य में चिन्हित किए गए. जिसमें पलामू से 7 मरीज, राजधानी रांची से 5 मरीज, हजारीबाग से 8 मरीज और कोडरमा-जमशेदपुर से एक-एक मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची के अनगड़ा से 3 मरीज, कोकर से एक मरीज तो वहीं एक मरीज रिम्स से नेत्र विभाग के स्वास्थ्यकर्मी के रूप में पाया गया.
वहीं, देर रात हजारीबाग से 6 और मरीज मिलने की पुष्टि के बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 203 तक पहुंच चुका है. राजधानी में गुरुवार को 5 मरीज मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 102 हो चुकी है, हजारीबाग में 8 मरीज पाये जाने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हो चुकी है. तो वहीं पलामू में 7 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने की राज्यपाल से मुलाकात, कोविड-19 को लेकर सरकार के प्रयासों की दी जानकारी
वहीं जमशेदपुर और कोडरमा में एक-एक मरीज मिलने के बाद कोडरमा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6 और जमशेदपुर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन हो चुकी है. बता दें कि अब तक कुल 15 जिले कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हो चुका है, जिसमें रांची के अलावा बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा, कोडरमा, देवघर, गढ़वा, पलामू, जामताड़ा, गोड्डा, दुमका, पूर्वी सिंहभूम और लातेहार शामिल है.