रांची: आईएमए के सेक्रेटरी डॉ. शंभू प्रसाद से पीएलएफआई नक्सलियों के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर 24 घंटे के अंदर डॉक्टर शंभू प्रसाद की हत्या की धमकी दी गई है.
क्या है पूरा मामला
राजधानी रांची में पुलिस पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ी हुई है, लेकिन इसके बावजूद पीएलएफआई के नाम पर खुलेआम फोन पर से रंगदारी मांगी जा रही है. ताजा मामला डॉक्टर शंभू प्रसाद का है. डॉक्टर शंभू प्रसाद आईएमए के सचिव हैं. डॉक्टर शंभू प्रसाद ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने उनसे कहा कि तुम व्हाट्सएप मैसेज नहीं देखते हो, उसे देखो. व्हाट्सएप पर तुम से कुछ डिमांड की गई है उसे जल्द पूरा करो नहीं तो जान से मार दिए जाओगे. फोन करने वाले शख्स में डॉक्टर शंभू प्रसाद को कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर 20 लाख रुपए नहीं मिलेंगे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ आज से प्रारंभ
खुद को बताया दिनेश गोप का आदमी
डॉक्टर शंभू प्रसाद को 70,19,14,82,58 नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया है, जिसमें उन्हें उनसे रंगदारी की डिमांड की गई है. फोन करने वाले ने खुद को पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप का खास बताया है. रंगदारी के कॉल और मैसेज आने के बाद डॉक्टर शंभू प्रसाद ने रांची के सीनियर एसपी को मामले की जानकारी दी है. वहीं, कांके थाना में लिखित शिकायत भी दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.