रांची: राजधानी के गोंदा थाना क्षेत्र स्थित माली टोला इलाके में एक घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. माली टोला मोहल्ले के रहने वाले मनीष कुमार के यहां लगभग 6 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर लगभग 12 लाख की डकैती को अंजाम दिया है. सभी अपराधी कांवड़ियों के वेश में घर में दाखिल हुए थे.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात 6 की संख्या में हाफ पैंट और बनियान पहने अपराधियों ने मनीष के घर पर धावा बोल दिया. अपराधी घर के पिछले दरवाजे को तोड़ अंदर घुस आए थे. घर के अंदर जाते ही सभी अपराधियों ने रिवाल्वर और चाकू के बल पर परिवार वालों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में पीट-पीटकर एक की हत्या, घर में चोरी की कर रहा था कोशिश
जेवरात समेत नगदी की लूट
जिसके बाद घर में रखे लगभग आठ लाख के गहने, 3 लाख नगद और घर में रखे कीमती सामान लूटकर फरार हो गए. जाने से पहले अपराधियों ने पूरे परिवार को घर में ही बंद कर दिया था.
कच्छा बनियान गिरोह ने वारदात को दिया अंजाम
मामले की जानकारी मिलते ही रांची पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं. संभावना जताई जा रही है कि इस डकैती कांड को भी कच्छा बनियान गिरोह ने अंजाम दिया है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.