रांची: संत जेवियर्स कॉलेज में गुरुवार को 10 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस विशेष अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल हुईं. जहां 3 हजार विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई, जिसमें 35 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया. डिग्री पाकर सभी विद्यार्थी काफी खुश दिखे.
इस अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उपाधि मिलने वाले विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि कॉलेज हमेशा ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है. राज्यपाल ने कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता और हौसले के आगे कोई पर्दा नहीं होता. आप कठिन परिश्रम करके मुकाम को पा सकते हैं और देश के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं. वहीं, उन्होंने शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि शिक्षक को छात्रों का अपने बच्चों की तरह ही ध्यान रखने की जरूरत है, तब जाकर गुरु के महत्व को समाज ठीक से समझ पाएगा. विद्यार्थी एक अच्छा नागरिक और समाजसेवी बने, ऐसा संस्थान की ओर से प्रयास किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- पाकुड़: सरकारी खर्च पर इसाईयों को भेजा गया तीर्थ दर्शन के लिए बैंडल चर्च
इस मौके पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति कामिनी कुमार के अलावे संत जेवियर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य और कई शिक्षक मौजूद थे. इस मौके पर सभी छात्र-छात्राएं पारंपरिक परिधानों में डिग्री लेने पहुंचे थे.