ETV Bharat / city

कोरोना जांच के लिए स्टैटिक टेस्ट सेंटर में जमा किए गए 798 सैंपल, 100 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:53 PM IST

रांची में 8 स्थानों पर बनाए गए स्टैटिक टेस्ट सेंटर पर शनिवार को कुल 798 सैंपल लिए गए. जांच रिपोर्ट में 100 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. आम लोगों को भीड़ का सामना ना करना पड़े और घंटों लाइन में खड़ा ना रहना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन की यह व्यवस्था बेहतर साबित हो रही है.

798 samples submitted to static test center for covid-19 test ranchi, news of static test center ranchi, corona in ranchi, रांची में कोविड-19 जांच के लिए स्टैटिक टेस्ट सेंटर में जमा किए गए 798 सैंपल, रांची में स्टैटिक टेस्ट सेंटर की खबरें, रांची में कोरोना की खबरें
स्टैटिक टेस्ट सेंटर

रांची: कोविड-19 की जांच के लिए राजधानी रांची में 8 स्थानों पर बनाए गए स्टैटिक टेस्ट सेंटर पर शनिवार को कुल 798 सैंपल लिए गए. जिसमें 100 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 698 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बेहतर साबित हो रही व्यवस्था

स्टैटिक टेस्ट सेंटर में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 25 लोगों के सैंपल लिए गए. जिला स्कूल स्थित कलेक्शन सेंटर में 5, डोरंडा कॉलेज में 15 और धुर्वा स्थित कैंप में 5 सैंपल लिए गए. इन सेंटर्स पर लगातार लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं. आम लोगों को भीड़ का सामना ना करना पड़े और घंटों लाइन में खड़ा ना रहना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन की यह व्यवस्था बेहतर साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें- नहाने गए तीन युवकों में एक की डूबने से मौत, परिजनों की चीत्कार से दहला पूरा गांव

8 जांच केंद्रों में जमा किए गए सैंपल

1. जिला स्कूल, रांची - 189

2. क्रॉउन पब्लिक स्कूल, रातू - 91

3. डोरंडा कॉलेज, डोरंडा - 134

4.जगन्नाथ क्लब, धुर्वा - 84

5. राम लखन सिंह यादव कॉलेज - 80

6. स्वागत बैंक्विट हॉल हरमू - 76

7. तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया- 128

8. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बरियातू - 16

रांची: कोविड-19 की जांच के लिए राजधानी रांची में 8 स्थानों पर बनाए गए स्टैटिक टेस्ट सेंटर पर शनिवार को कुल 798 सैंपल लिए गए. जिसमें 100 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 698 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बेहतर साबित हो रही व्यवस्था

स्टैटिक टेस्ट सेंटर में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 25 लोगों के सैंपल लिए गए. जिला स्कूल स्थित कलेक्शन सेंटर में 5, डोरंडा कॉलेज में 15 और धुर्वा स्थित कैंप में 5 सैंपल लिए गए. इन सेंटर्स पर लगातार लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं. आम लोगों को भीड़ का सामना ना करना पड़े और घंटों लाइन में खड़ा ना रहना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन की यह व्यवस्था बेहतर साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें- नहाने गए तीन युवकों में एक की डूबने से मौत, परिजनों की चीत्कार से दहला पूरा गांव

8 जांच केंद्रों में जमा किए गए सैंपल

1. जिला स्कूल, रांची - 189

2. क्रॉउन पब्लिक स्कूल, रातू - 91

3. डोरंडा कॉलेज, डोरंडा - 134

4.जगन्नाथ क्लब, धुर्वा - 84

5. राम लखन सिंह यादव कॉलेज - 80

6. स्वागत बैंक्विट हॉल हरमू - 76

7. तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया- 128

8. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बरियातू - 16

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.