दुमकाः वर्तमान समय में गुरु शिष्य परंपरा दरकती नजर आ रही है. झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से गोपीकांदर स्थित संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के छात्रों ने अपने स्कूल के एक टीचर, एक क्लर्क और एक चपरासी को पेड़ से बांध कर पिटाई की है. इसके साथ ही छात्रों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. डीडीसी ने दोषी छात्रों पर कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढ़ेंः दुमकाः स्कूल परिसर में पेड़ से लटकता शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, तीन-चार दिनों पहले जैक द्वारा आयोजित नवमी की प्रैक्टिकल परीक्षा में 11 छात्रों को काफी कम अंक मिले. इससे ये फेल हो गए हैं. सोमवार को सभी छात्र झुंड बनाकर स्कूल पहुंचे. इसके बाद टीचर कुमार सुमन और क्लर्क सोनेराम चौड़े के पास पहुंचकर प्रैक्टिकल में कितने नंबर मिले हैं, इसको दिखाइये. पेपर दिखाने से इनकार किए जाने पर छात्र बेकाबू हो गए और दोनों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इस घटना के समय स्कूल का चपरासी अचन्तु मल्लिक भी मौजूद था.
आक्रोशित छात्रों में इन तीनों को विद्यालय परिसर में एक आम के पेड़ से बांध दिया और पिटाई की. पेड़ से बांधने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छात्रों द्वारा कहा जा रहा है कि जानबूझकर कम नंबर दिया है. इसलिये बंधा हुआ है. वीडियो लाइव करो, ताकि देश इस वीडियो को देख सके. हालांकि, टीचर के आग्रह पर सबको बंधन मुक्त कर दिया गया.
दुमका उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्कूल के बच्चे प्रैक्टिकल में कम नंबर आने पर टीचर को दोषी ठहरा रहे थे और इस तरह की हरकत की गई है. इस मामले की जांच जिला कल्याण पदाधिकारी और गोपीकांदर के बीडीओ करेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग इस बात की भी जांच करेंगे कि क्या वास्तव में प्रैक्टिकल में नंबर कम रहने की वजह से छात्र फेल हुए हैं. डीडीसी ने कहा कि मामला कुछ भी हो. लेकिन छात्रों ने शिक्षक की पिटाई की है, जो काफी गंभीर है. इसमें दोषी छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.