ETV Bharat / city

अच्छी खबरः पलामू में एक दिन में रिकॉर्ड 823 कोरोना मरीज हुए ठीक - पलामू में पहले दिन 1390 लोगों ने वैक्सीन लिया

कोरोना के बीच पलामू से अच्छी खबर सामने आई है. जिला में एक दिन में रिकॉर्ड 823 कोरोना के मरीज ठीक हुए. इसके अलावा 18+ वैक्सीनेशन के पहले दिन 1390 लोगों ने वैक्सीन लिया है.

Record 823 Corona patients healed in one day in Palamu
पलामू
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:51 PM IST

पलामूः जिला में कोविड-19 के 823 मरीज ठीक हुए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. गुरुवार को पलामू में रिकॉर्ड 934 कोविड-19 के मरीज मिले थे. उसके ठीक एक दिन बाद 823 कोविड-19 के मरीज ठीक हुए हैं. साल 2020 और 2021 में एक दिन में मरीजों के ठीक होने वाली यह सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान 192 कोविड-19 के मरीज मिले हैं. पलामू में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या घटकर 700 तक पहुंच गई है. कोविड-19 से पलामू अब तक 86 लोगों की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन देख सकते हैं अपनों की अंतिम विदाई, कोरोना मरीजों के परिजनों के लिए बड़ी पहल

1390 लोगों ने लिया कोविड19 का वैक्सीन
14 से 44 वर्ष के उम्र वाले 1390 लोगों को वैक्सीन दिया गया. जिला प्रशासन ने 1700 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा था. सबसे अधिक नगर निगम 396, जबकि सदर में 356 लोगों ने वैक्सीन लिया. पलामू डीसी शेखर जमुआर और सिविल सर्जन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कई वैक्सीनेशन सेंटर ओं का जायजा लिया.

पलामूः जिला में कोविड-19 के 823 मरीज ठीक हुए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. गुरुवार को पलामू में रिकॉर्ड 934 कोविड-19 के मरीज मिले थे. उसके ठीक एक दिन बाद 823 कोविड-19 के मरीज ठीक हुए हैं. साल 2020 और 2021 में एक दिन में मरीजों के ठीक होने वाली यह सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान 192 कोविड-19 के मरीज मिले हैं. पलामू में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या घटकर 700 तक पहुंच गई है. कोविड-19 से पलामू अब तक 86 लोगों की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन देख सकते हैं अपनों की अंतिम विदाई, कोरोना मरीजों के परिजनों के लिए बड़ी पहल

1390 लोगों ने लिया कोविड19 का वैक्सीन
14 से 44 वर्ष के उम्र वाले 1390 लोगों को वैक्सीन दिया गया. जिला प्रशासन ने 1700 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा था. सबसे अधिक नगर निगम 396, जबकि सदर में 356 लोगों ने वैक्सीन लिया. पलामू डीसी शेखर जमुआर और सिविल सर्जन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कई वैक्सीनेशन सेंटर ओं का जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.