ETV Bharat / city

लॉकर घोटालाः बरामद 1300 ग्राम सोने के जेवर की टीआईपी कराएगी पुलिस - लॉकर घोटाला में जब्त गहनों के दस्तावेज नहीं

पलामू में लॉकर घोटाला में बरामद 1300 ग्राम सोने के जेवर की पुलिस टीआईपी कराएगी. क्योंकि पीड़ितों ने अभी तक किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया है.

police-will-tip-of-1300-grams-of-gold-jewellery-recovered-in-locker-scam-in-palamu
लॉकर घोटाला
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 5:13 PM IST

पलामूः देशभर में चर्चित पलामू में हुए बैंक लॉकर घोटाला के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पलामू पुलिस ने अब तक 1300 ग्राम से अधिक सोना के जेवरात बरामद किए हैं. अगले कुछ दिनों में पुलिस रांची में मुथूट फाइनांस कॉर्प में रखे सोने के जेवारत को भी अपने कब्जे में लेगी. पलामू पुलिस अब बरामद सभी सोने के जेवरात को टीआईपी करवाने वाली है.

इसे भी पढ़ें- लॉकर घोटालाः पुलिस ने कसा शिकंजा, आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर में रखे जेवरात जब्त

पलामू पुलिस कोर्ट से आदेश मिलने के साथ ही टीआपाई करवाएगी. मेदिनीनगर टाउन थानेदार इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा ने बताया कि छठ पूजा के बाद मुथूट फाइनेंस कॉर्प में रखे जेवरात को पुलिस अपने कब्जे में लेगी. मुथूट फाइनेंस कॉर्प से जेवरात जब्त करने के बाद न्यायालय से टीआरपी के लिए अनुमति ली जाएगी. थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर टीआपाई कार्रवाई जा सकेगी.

देखें पूरी खबर
पीड़ितों ने अभी तक किसी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं कियालॉकर घोटाले के पीड़ित लोगों ने अभी तक पुलिस के समक्ष जेवरात को लेकर किसी भी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं किए हैं. कई पीड़ितों के लॉकर के अंदर ही जेवरात के कागजात रखे हुए थे जबकि कई पीड़ितों के जेवरात खानदानी थी. टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि कागजात रहने पर कोर्ट से जेवरात मुक्त कराने में आसानी होगी.

पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया वर्तमान में पीएनबी का अंग है. इसकी डालटनगंज शाखा में लॉकर घोटाला हुआ था और पांच लॉकर के साथ छेड़छाड़ कर लाखों की संपत्ति गायब की गई थी. हालांकि मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए बैंक के मैनेजर और डिप्टी मैनेजर समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर अब तक जेल भेज चुकी है. लॉकर की डुप्लीकेट चाबी बनाकर लॉकर घोटाला को अंजाम दिया गया था. घोटाले का मुख्य आरोपी में से एक रिशु चंद्रवंशी फरार है.

पलामूः देशभर में चर्चित पलामू में हुए बैंक लॉकर घोटाला के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पलामू पुलिस ने अब तक 1300 ग्राम से अधिक सोना के जेवरात बरामद किए हैं. अगले कुछ दिनों में पुलिस रांची में मुथूट फाइनांस कॉर्प में रखे सोने के जेवारत को भी अपने कब्जे में लेगी. पलामू पुलिस अब बरामद सभी सोने के जेवरात को टीआईपी करवाने वाली है.

इसे भी पढ़ें- लॉकर घोटालाः पुलिस ने कसा शिकंजा, आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर में रखे जेवरात जब्त

पलामू पुलिस कोर्ट से आदेश मिलने के साथ ही टीआपाई करवाएगी. मेदिनीनगर टाउन थानेदार इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा ने बताया कि छठ पूजा के बाद मुथूट फाइनेंस कॉर्प में रखे जेवरात को पुलिस अपने कब्जे में लेगी. मुथूट फाइनेंस कॉर्प से जेवरात जब्त करने के बाद न्यायालय से टीआरपी के लिए अनुमति ली जाएगी. थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर टीआपाई कार्रवाई जा सकेगी.

देखें पूरी खबर
पीड़ितों ने अभी तक किसी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं कियालॉकर घोटाले के पीड़ित लोगों ने अभी तक पुलिस के समक्ष जेवरात को लेकर किसी भी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं किए हैं. कई पीड़ितों के लॉकर के अंदर ही जेवरात के कागजात रखे हुए थे जबकि कई पीड़ितों के जेवरात खानदानी थी. टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि कागजात रहने पर कोर्ट से जेवरात मुक्त कराने में आसानी होगी.

पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया वर्तमान में पीएनबी का अंग है. इसकी डालटनगंज शाखा में लॉकर घोटाला हुआ था और पांच लॉकर के साथ छेड़छाड़ कर लाखों की संपत्ति गायब की गई थी. हालांकि मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए बैंक के मैनेजर और डिप्टी मैनेजर समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर अब तक जेल भेज चुकी है. लॉकर की डुप्लीकेट चाबी बनाकर लॉकर घोटाला को अंजाम दिया गया था. घोटाले का मुख्य आरोपी में से एक रिशु चंद्रवंशी फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.