पलामूः जिले के हैदरनगर थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किया है. बालू लदे किसी ट्रैक्टर में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध बालू लेकर ट्रैक्टर हैदरनगर की ओर आ रहे हैं. हैदरनगर-पंसा पथ के केवाल गांव के पास पुलिस को आता देख अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को केवाल स्कूल के पास सड़क पर खड़ा कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को कब्जे में ले लिया है. जबकि एक ट्रैक्टर हैदरनगर-जपला मुख्य पथ स्थित रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- मंडी भावः आज ये हैं रांची में राशन और सब्जियों के दाम
वहीं, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभियान में अंचल पदाधिकारी राहुल देव भी शामिल थे. तीनों ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद थाना लाया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है. अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़े जाने के बाद अवैध बालू कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है. उधर निजी निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें बालू मिलना मुश्किल हो गया है. जिससे सरकारी और निजी निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने पलामू जिला खनन विभाग से विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि खनन विभाग बालू घाटों की सूची, रोवायल्टी की दर और एजेंसी का नाम सार्वजनिक करे, जिससे आम लोग वैध घाटों से बालू की व्यवस्था कर सकें.