पलामू: झारखंड, बिहार और यूपी के इलाके में सक्रिय आपराधिक गिरोह झारखंड जनमुक्ति मोर्चा पार्टी (JJMP) के सरगना इंदल पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल, गोली, बाइक और JJMP के नाम पर एक पर्चा बरामद किया है. इंदल पासवान कुछ वर्ष पहले जेल से बाहर निकला था और आपराधिक गिरोह का गठन किया था.
इंदल के गिरोह में 10 से 12 सदस्य है जो बिहार, झारखंड और यूपी के इलाके में हत्या, रंगदारी और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता है. इंदल पर पलामू के विभिन्न थानों में एक दर्जन से बड़े अपराध के मामले दर्ज हैं. पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि हुसैनाबाद के दमदमी माइंस पर JJMP के सदस्य घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर इंदल पासवान को गिरफ्तार किया. जबकि मौके से दो लोग फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- PLFI से जुड़े मामले में एनआईए को गवाही देने पहुंचे गुजरात का व्यवसाई लापता, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के खतरनाक गिरोह से है संबंध
पुलिस ने बताया कि यूपी के सोनभद्र में नगरपालिका के अध्यक्ष के हत्या करने वाला गिरोह से इंदल पासवान जुड़ा हुआ है. हालांकि जिस वक्त नगरपालिका अध्यक्ष की हत्या हुई थी, वह जेल में था. एसपी ने बताया कि पुलिस को इंदल ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, गिरोह में बचे हुए सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उनहोने बताया कि इंदल को पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था.
सीमावर्ती इलाके के उठाते थे फायदा
इंदल के गिरोह में शामिल सभी अपराधी एक ही इलाके के रहने वाले हैं. सभी बिहार के सीमावर्ती इलाके का फायदा उठाते हुए आपराधिक घटना को अंजाम देते थे. पूरे अभियान में एसडीपीओ हुसैनाबाद विजय कुमार, इंस्पेक्टर रासबिहारी लाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे.