पलामू: जिले के सेक्स रैकेट का नेटवर्क वाराणसी और रांची से जुड़ा हुआ है. इस रैकेट में गढ़वा एक महवपूर्ण कड़ी है. पलामू पुलिस को सेक्स रैकेट का संचालन करने वाले करीब आठ से नौ लोगों के नाम और मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनमे से कई गढ़वा के भी रहने वाले हैं.
10 फरवरी की रात पलामू पुलिस ने मेदिनीनगर के कई इलाकों में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का संचालन करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से 5 महिलाएं थी. पुलिस को इस दौरान 150 से अधिक मोबाइल नंबर मिले थे.
मोबाइल नंबर से खुलेंगे कई राज
सेक्स रैकेट में शामिल मेदिनीनगर के दो होटलों के नाम पुलिस को मिले हैं, जिसमें से एक प्रतिष्ठित है. पुलिस मामले में जल्द ही कई बडे खुलासे करेगी. पुलिस अधिकारी के अनुसार, वाराणसी और रांची से लड़कियों को बुलाया जाता है, उसके बाद उन्हें होटल या ग्राहक के बताए हुए स्थान पर पंहुचाया जाता है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस रैकेट में गढ़वा से बड़ी संख्या में लड़कियां शामिल है. वाराणसी से आने वाली लड़कियों को पहले गढ़वा में ही किसी जगह पर रखा जाता है उसके बाद मेदिनीनगर भेजा जाता है. गढ़वा से सटे उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के इलाके की भी कुछ लड़कियां धंधे में शामिल हैं.
500 से 10 हजार रुपए का होता है भुगतान
मेदिनीनगर में रैकेट ग्राहकों से 500 से 10,000 रुपए तक कि वसूली होती है. वाराणसी और रांची से आने वाले लड़कियों को हाई प्रोफाइल जगहों पर भेजा जाता है, जिसके एवज में मोटी रकम वसूली जाती है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार 10 से 25 प्रतिशत हिस्सा दलाल अपने पास रख लेता है.
ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार पर बाबूलाल मरांडी का हमला, कहा- कोरोना वायरस को लेकर गंभीर नहीं सरकार
पुलिस कर रही कार्रवाई तैयारी
पलामू पुलिस को धंधे में शामिल 60 से अधिक लड़कियों के नाम मिले हैं, जबकि 150 से अधिक मोबाइल नंबर. पुलिस सभी मोबाइल नंबरों का कॉल डिटेल निकालने की तैयारी कर रही है, जबकि धंधे में शामिल 60 से भी अधिक महिलाओं के नामों का सत्यापन किया जा रहा है. मामले में पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है.