पलामू: आज पहले चरण के चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख है. नामांकन के आखिरी दिन पलामू जिले के विधानसभा सीटों के बीजेपी प्रत्याशी नॉमिनेशन करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
डालटनगंज से बीजेपी प्रत्याशी आलोक चौरसिया, पांकी प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता, विश्रामपुर से मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, छत्तरपुर से पुष्पा देवी नामांकन करेंगी. सीएम रघुवर दास दोपहर 12.30 बजे छत्तरपुर में, दोपहर 2.15 बजे डालटनगंज में और दोपहर 3.15 बजे लेस्लीगंज में सभा को संबोधित करेंगे.
डालटनगंज के शिवाजी मैदान में सीएम की सभा आयोजित की जाएगी. जिसको लेकर रांची सांसद संजय सेठ, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी समेत बीजेपी के कई टॉप लीडर पलामू पंहुच गए हैं.