पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 10 मार्च को पलामू प्रमंडल, उत्तरी-दक्षिणी छोटानागपुर और बिहार के मगध प्रमंडल में बंद की घोषणा की है. इस संबंध में माओवादियों के झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश सीमांत रीजनल कमिटी के प्रवक्ता मानस ने प्रेस रिलीज जारी जानकारी दी है. उसमें कहा गया है कि रूस के यूक्रेन पर हमला, बिहार के गया औरंगाबाद सीमा पर और झारखंड के लोहरदगा गुमला में सुरक्षाबलों द्वारा बमबारी के खिलाफ 10 मार्च को बंद की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ लोहरदगा पुलिस का अभियान जारी, पेशरार के जंगल में बने कई बंकर किए ध्वस्त
इस बंद से माओवादियों ने मेडिकल, हॉस्पीटल, एंबुलेंस, पानी सप्लाई, दूध विक्रेता, अग्निशमन दस्ता, प्रेस की गाड़ी और बाराती वाहन को अलग रखा है. नक्सलियों का कहना है कि बिहार के औरंगाबाद जिला के मदनपुर के पचरुखिया दोमुहान के इलाके में पांच, छह जनवरी और तीन, चार, 10, 23, 25 फरवरी के अलावा 3 मार्च को भीषण बमबारी हुई है. जबकि लोहरदगा और गुमला के बुलबुल जंगल में 8 से 28 फरवरी तक लगातार बमबारी हुई है. माओवादियों ने दो महीने बाद झारखंड बिहार के इलाके में बंद की घोषणा की है. बंद को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है.