पलामूः जिला पुलिस ने कुख्यात JJMP कमांडर पप्पू लोहरा के भाई समेत 07 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सदस्यों को पुलिस कई घटनाओं में तलाश कर रही है. लेकिन पुलिस की भनक से उग्रवादियों ने अपने कमांडरों को मौके से भगाने में मदद की.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में महिला समेत सात उग्रवादी गिरफ्तार, नया उग्रवादी संगठन बनाकर कर रहे थे वसूली
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र के खजूरी इलाके में कुख्यात कमांडर प्रमोद लोहरा और गणेश लोहरा के नेतृत्व में JJMP का दस्ता रुका हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने खजूरी के इलाके में सर्च अभियान शुरू किया. सर्च अभियान के क्रम में पुलिस ने JJMP के बुधराम सिंह, प्रदीप सिंह, प्रवीण लोहरा, सद्दाम अंसारी, चंद्रदेव कुमार, विजय कुमार, अशोक सिंह को मौके से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार सदस्यों ने पुलिस की भनक मिलने के साथ ही कुख्यात कमांडर गणेश और प्रमोद को मौके से भगा दिया था. गिरफ्तार नक्सलियों में प्रवीण लोहरा JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा का भाई है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सदस्य JJMP के दस्ते के लिए काम करते हैं और हर तरह से दस्ते की सहायता करते थे. गिरफ्तार सभी सदस्य पांकी थाना क्षेत्र के खजूरी के इलाके के रहने वाले हैं.
JJMP को हर गतिविधि की जानकारी दी जाती थी
गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि वो जेजेएमपी के सदस्यों दस्ते के लिए सुरक्षा घेरा भी तैयार करते थे. सभी सुरक्षा बलों की गतिविधि पर नजर रखते थे और जानकारी इसकी जेजेएमपी के टॉप कमांडर्स तक पहुंचाते थे. इसके अलावा जेजेएमपी के बड़े कमांडर जब इलाके में आते थे तो सभी हार्डकोर बनकर चलते थे. उनके जाने के बाद सभी इलाके में लेवी वसूलते थे.