गढ़वा: सोह गांव के दो सगे भाई विजय पाल और अनिल पाल की हत्या मामले में कार्रवाई से असंतुष्ट पाल समाज के 1000 से अधिक लोगों ने गढ़वा में विरोध प्रदर्शन किया. जिस दौरान लोगों ने जिला समाहरणालय गेट को जाम कर नारेबाजी की, धरना दिया और इस मामले में परिणामदायक कार्रवाई नहीं होने पर और बड़े आंदोलन की धमकी दी.
दरअसल, विजय पाल और अनिल पाल नामक दो व्यक्ति अपने भेड़ लेकर रंका जंगल में गए थे. उसी दौरान उनकी हत्या कर उनके भेड़ों को लूट लिया गया. पाल महासंघ के प्रमंडलीय इकाई की मांग है कि दोनों भाइयों के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाये, इस मामले में हत्यारों को बचाने वाले रंका थाना प्रभारी के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कराया जाये, आश्रितों को सरकारी नौकरी दिया जाये, उनके बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई कराया जाये और साथ ही चोरी हुए भेड़ों का मुआवजा भी दिया जाये. महाधरना के आयोजन के पहले पूर्व जिला मुख्यालय के मझिआंव मोड़ से एक रैली भी निकाली गई.
ये भी पढ़ें- धनबादः भटिंडा फॉल बना पर्यटकों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट, झरनों के बीच अपनों के साथ लोग करते हैं एंजॉय
पाल महासंघ पलामू के अध्यक्ष रवि पाल ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जायेगी तो प्रमंडल स्तर पर आंदोलन होगा. चक्का जाम और आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी. इस आंदोलन को पूरे झारखंड के साथ बंगाल और ओडिशा में भी फैलाया जाएगा.