ETV Bharat / city

गढ़वाः दो भाईयों की हत्या मामले में पुलिसिया रवैये से समाज के लोग नाराज, समाहरणालय के पास किया प्रदर्शन

गढ़वा के रंका जंगल में भेड़ चराने गये 2 भाईयों की हत्या मामले ने तुल पकड़ लिया है. इसको लेकर जिले के पाल समाज के लोगों ने जिला समाहरणालय के पास धरना दिया और विरोध प्रदर्शन किया. समाज के लोगों का कहना है कि वो पुलिसिया कार्रवाई से खुश नहीं हैं.

Murder of two brothers
गढ़वा में दो भाईयों की हत्या
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 5:33 PM IST

गढ़वा: सोह गांव के दो सगे भाई विजय पाल और अनिल पाल की हत्या मामले में कार्रवाई से असंतुष्ट पाल समाज के 1000 से अधिक लोगों ने गढ़वा में विरोध प्रदर्शन किया. जिस दौरान लोगों ने जिला समाहरणालय गेट को जाम कर नारेबाजी की, धरना दिया और इस मामले में परिणामदायक कार्रवाई नहीं होने पर और बड़े आंदोलन की धमकी दी.

पूरी खबर विडियो में देखिए

दरअसल, विजय पाल और अनिल पाल नामक दो व्यक्ति अपने भेड़ लेकर रंका जंगल में गए थे. उसी दौरान उनकी हत्या कर उनके भेड़ों को लूट लिया गया. पाल महासंघ के प्रमंडलीय इकाई की मांग है कि दोनों भाइयों के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाये, इस मामले में हत्यारों को बचाने वाले रंका थाना प्रभारी के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कराया जाये, आश्रितों को सरकारी नौकरी दिया जाये, उनके बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई कराया जाये और साथ ही चोरी हुए भेड़ों का मुआवजा भी दिया जाये. महाधरना के आयोजन के पहले पूर्व जिला मुख्यालय के मझिआंव मोड़ से एक रैली भी निकाली गई.

ये भी पढ़ें- धनबादः भटिंडा फॉल बना पर्यटकों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट, झरनों के बीच अपनों के साथ लोग करते हैं एंजॉय

पाल महासंघ पलामू के अध्यक्ष रवि पाल ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जायेगी तो प्रमंडल स्तर पर आंदोलन होगा. चक्का जाम और आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी. इस आंदोलन को पूरे झारखंड के साथ बंगाल और ओडिशा में भी फैलाया जाएगा.

गढ़वा: सोह गांव के दो सगे भाई विजय पाल और अनिल पाल की हत्या मामले में कार्रवाई से असंतुष्ट पाल समाज के 1000 से अधिक लोगों ने गढ़वा में विरोध प्रदर्शन किया. जिस दौरान लोगों ने जिला समाहरणालय गेट को जाम कर नारेबाजी की, धरना दिया और इस मामले में परिणामदायक कार्रवाई नहीं होने पर और बड़े आंदोलन की धमकी दी.

पूरी खबर विडियो में देखिए

दरअसल, विजय पाल और अनिल पाल नामक दो व्यक्ति अपने भेड़ लेकर रंका जंगल में गए थे. उसी दौरान उनकी हत्या कर उनके भेड़ों को लूट लिया गया. पाल महासंघ के प्रमंडलीय इकाई की मांग है कि दोनों भाइयों के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाये, इस मामले में हत्यारों को बचाने वाले रंका थाना प्रभारी के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कराया जाये, आश्रितों को सरकारी नौकरी दिया जाये, उनके बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई कराया जाये और साथ ही चोरी हुए भेड़ों का मुआवजा भी दिया जाये. महाधरना के आयोजन के पहले पूर्व जिला मुख्यालय के मझिआंव मोड़ से एक रैली भी निकाली गई.

ये भी पढ़ें- धनबादः भटिंडा फॉल बना पर्यटकों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट, झरनों के बीच अपनों के साथ लोग करते हैं एंजॉय

पाल महासंघ पलामू के अध्यक्ष रवि पाल ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जायेगी तो प्रमंडल स्तर पर आंदोलन होगा. चक्का जाम और आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी. इस आंदोलन को पूरे झारखंड के साथ बंगाल और ओडिशा में भी फैलाया जाएगा.

Intro:गढ़वा। गढ़वा के सोह गांव के दो सगे भाइयों विजय पाल और अनिल पाल की हत्या मामले में कार्रवाई से असंतुष्ट पाल समाज के 1000 से अधिक लोगों ने गढ़वा में प्रदर्शन किया। जिला समाहरणालय के मुख्य गेट को जामकर जमकर नारेबाजी की, धरना दिया और इस मामले में परिणामदायक कार्रवाई नहीं होने पर और बड़ा आंदोलन करने की धमकी दी।


Body:बता दूं कि विजय पाल और अनिल पाल अपने भेड़ को लेकर रंका के जंगल में गए थे। वहां उनकी हत्या कर दी गयी थी और उनके भेड़ों की चोरी कर ली गयी थी। पाल महासंघ के प्रमंडलीय इकाई ने उक्त दोनों भाइयों के हत्यारों को फांसी की सजा देने, इस मामले में हत्यारों को बचाने में मदद करने वाले रंका थाना प्रभारी के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करने, मृतकों की पत्नियों को सरकारी नौकरी देने, उनके बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई कराने और चोरी किये गए उनके भेड़ों का मुआवजा देने की मांग को लेकर गढ़वा समाहरणालय के समक्ष महाधरना का आयोजन किया। इसके पूर्व जिला मुख्यालय के मझिआंव मोड़ से एक रैली निकाली गई।


Conclusion:पाल महासंघ पलामू के अध्यक्ष रवि पाल ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जायेगी तो प्रमंडल स्तर पर आंदोलन होगा। चक्का जाम और आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी। इस आंदोलन को पूरे झारखण्ड के साथ बंगाल और उड़ीसा में भी फैलाया जाएगा।
बाइट-रवि पाल, अध्यक्ष, पाल महासंघ पलामू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.