पलामू: हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के चेयरमैन सांसद चिराग पासवान ने जन हुंकार रैली को संबोधित किया. इस दौरान चिराग ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में एनडीए को लोक जन शक्ति के कार्यकर्ताओं ने अपना खून पसीना बहा कर प्रचुर बहुमत दिलाया है. उसी तरह झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए को 65 पार के आंकड़े को पार कराने में सहयोग देंगे.
झारखंड में 6 सीट पर लड़ेगी पार्टी
चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी झारखंड में लड़ने की इच्छा रखती थी, लेकिन बात नहीं होने की वजह से पार्टी ने प्रत्याशी नहीं उतारा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दस से बात चल रही है. हुसैनाबाद समेत राज्य के 6 विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी देगी. उन्होंने कहा कि इसे अंतिम रूप देने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान झारखंड आएंगे.
हुसैनाबाद में विकास नहीं
चिराग पासवान ने कहा कि हुसैनाबाद में गलत नेतृत्व की वजह से विकास नहीं हो सका. अब जमुई, हाजीपुर की तरह हुसैनाबाद का भी विकास होगा. उन्होंने इसके लिए उपस्थित लोगों से हाथ उठाकर सहयोग मांगा. चिराग पासवान ने धारा 370 हटाने के बाद पीओके को भारत मे शामिल करने की बात कही. उन्होंने केंद्र द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं पीएम आवास, आयुष्मान भारत, घर-घर बिजली, उज्ज्वला योजना समेत अन्य योजनाओं की तारीफ की.
ये भी पढ़ें: 1929 में UP के हरदोई आए थे बापू, छह साल से जारी है गांधी भजन संध्या
नेत्री ने चिराग से की शिकायत
चिराग पासवान के सभास्थल पहुंचने से पहले स्टेज से हुसैनाबाद नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष उषा देवी को जबरदस्ती पुलिस और पार्टी नेताओं ने उतार दिया. काफी मशक्कत से स्टेज से उतरी उषा देवी हेलीपैड की तरफ गुस्से में अनाप-शनाप बोलते बढ़ी. पुलिस ने वहां जाने से भी उन्हें रोक दिया. बात बिगड़ती देख पार्टी नेताओं ने उन्हें मना कर फिर से स्टेज पर बैठा दिया. चिराग पासवान के आने के बाद महिला उषा देवी उनके बगल में बैठकर स्थानीय कार्यकर्ताओं की शिकायत कर दी.