ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव को लेकर 12 से अधिक रोड को चिन्हित किया गया संवेदनशील, नक्सल इलाके की सड़कों पर बढ़ाई गई सुरक्षा - palamu news

पलामू में पंचायत चुनाव को लेकर 12 से अधिक सड़कों को संवेदनशील चिन्हित किया गया. इन सड़कों पर नक्सली हमले या फिर लैंडमाइन होने का खतरा है. इसे देखते हुए पलामू पुलिस ने चिन्हित सड़कों को सेनेटाइज करना शुरू कर दिया है.

panchayat elections In Palamu
panchayat elections In Palamu
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 7:25 PM IST

पलामू: पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तंत्र ने कई स्तर पर समीक्षा की है. पलामू राज्य के अति नक्सल प्रभावित जिलों में से एक है. पंचायत चुनाव को लेकर पलामू के 12 से अधिक रोड को संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. यह सभी रोड पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाके में हैं. चिन्हित सड़कों पर लैंडमाइंस या नक्सल हमले का खतरा है. पलामू पुलिस ने चिन्हित सड़कों को सेनिटाइज करना शुरू कर दिया है और निगरानी को बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: पलामू पुलिस ने इनामी नक्सलियों के घर चिपकाया पोस्टर, कहा- सरेंडर करें वरना जारी रहेगी फौजी कार्रवाई


पलामू में सबसे अधिक छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में संवेदनशील सड़कों को चिन्हित किया गया है. सरईडीह चेतमा, सरईडीह डगरा, नौडिहा बाजार कुहकुह कला, हरिहरगंज लांगुरही, हरिहरगंज पथरा, दुबटिया से पिपरा, छत्तरपुर जपला, लठेया महूदंड, मोहम्मदगंज माहुर, बिश्रामपुर पांडु, पांडु रातनाग, पांडु उंटारी रोड, मनातू चक, मनातू मिटार, मनातू से मंसुरिया, पांकी से ताल, तरहसी से कसमार, नावाजयपुर से चेतमा रोड, पांकी केकरगढ़, पिपराटांड़ पांकी को संवेदनशील चिन्हित किया गया हैं. इन सड़कों को पर निगरानी बढ़ा दी गई है. अगले कुछ दिनों में बम निरोधक दस्ते द्वारा एक एक रोड को चेक किया जाएगा.

पलामू: पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तंत्र ने कई स्तर पर समीक्षा की है. पलामू राज्य के अति नक्सल प्रभावित जिलों में से एक है. पंचायत चुनाव को लेकर पलामू के 12 से अधिक रोड को संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. यह सभी रोड पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाके में हैं. चिन्हित सड़कों पर लैंडमाइंस या नक्सल हमले का खतरा है. पलामू पुलिस ने चिन्हित सड़कों को सेनिटाइज करना शुरू कर दिया है और निगरानी को बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: पलामू पुलिस ने इनामी नक्सलियों के घर चिपकाया पोस्टर, कहा- सरेंडर करें वरना जारी रहेगी फौजी कार्रवाई


पलामू में सबसे अधिक छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में संवेदनशील सड़कों को चिन्हित किया गया है. सरईडीह चेतमा, सरईडीह डगरा, नौडिहा बाजार कुहकुह कला, हरिहरगंज लांगुरही, हरिहरगंज पथरा, दुबटिया से पिपरा, छत्तरपुर जपला, लठेया महूदंड, मोहम्मदगंज माहुर, बिश्रामपुर पांडु, पांडु रातनाग, पांडु उंटारी रोड, मनातू चक, मनातू मिटार, मनातू से मंसुरिया, पांकी से ताल, तरहसी से कसमार, नावाजयपुर से चेतमा रोड, पांकी केकरगढ़, पिपराटांड़ पांकी को संवेदनशील चिन्हित किया गया हैं. इन सड़कों को पर निगरानी बढ़ा दी गई है. अगले कुछ दिनों में बम निरोधक दस्ते द्वारा एक एक रोड को चेक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.