पलामू: जिले में एक युवक ने सेवा के नाम पर अपने नाना को ही 25 लाख रुपय का चूना लगा दिया है. घटना के बाद नाना ने अपने नाती के खिलाफ मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है. पाटन थाना क्षेत्र के कारिहार के रहने वाले 80 वर्षीय सुरेश तिवारी रिटायर सरकारी कर्मी हैं. वे फिलहाल मेदिनीनगर के सुरेश सिंह चौक पर रहते हैं. कुछ महीने पहले इनका बेटा और बहू के साथ झगड़ा हो गया. जिसके बाद वे दोनों से अलग रहने लगे.
सुरेश तिवारी का आरोप है कि जब वह अफने बेटे से अलग रहने लगे तो इसका फायदा उठा का उनका नाती नीरज शुक्ला उनके पास आया और उनकी सेवा करने लगा. इसी क्रम में उसने नाना को पाटन में तीन कट्ठा जमीन करीबी को बेचने को राजी कर लिया. नाना ने नाती के कहने पर जमीन को 18 लाख रुपये में बेच दिया. कुछ समय बाद जब सुरेश तिवारी ने अपने नाती नीरज शुक्ला से पैसे मांगना शुरू किया तो वह टालने लगा. करीब एक सप्ताह पहले सुरेश तिवारी जब बैंक पहुंचे तो देखा कि उनके खाते से भी एटीएम के माध्यम से सात लाख रुपये निकाल लिए गए हैं.
पूरे मामले को लेकर सुरेश तिवारी मेदिनीनगर टाउन थाना में पहुंचे और अपने नाती नीरज शुक्ला खिलाफ आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करवाई है. टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.
नाना की सेवा के नाम पर युवक ने की 25 लाख की ठगी, पीड़ित बुजुर्ग ने थाने में दर्ज करवाया मामला - Jharkhand news
पलामू में एक युवक ने अपने नाना की देखभाल के नाम 25 लाख रुपए की ठगी कर ली है. इस मामल में पीड़ित सुरेश तिवारी ने मेदिनीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पलामू: जिले में एक युवक ने सेवा के नाम पर अपने नाना को ही 25 लाख रुपय का चूना लगा दिया है. घटना के बाद नाना ने अपने नाती के खिलाफ मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है. पाटन थाना क्षेत्र के कारिहार के रहने वाले 80 वर्षीय सुरेश तिवारी रिटायर सरकारी कर्मी हैं. वे फिलहाल मेदिनीनगर के सुरेश सिंह चौक पर रहते हैं. कुछ महीने पहले इनका बेटा और बहू के साथ झगड़ा हो गया. जिसके बाद वे दोनों से अलग रहने लगे.
सुरेश तिवारी का आरोप है कि जब वह अफने बेटे से अलग रहने लगे तो इसका फायदा उठा का उनका नाती नीरज शुक्ला उनके पास आया और उनकी सेवा करने लगा. इसी क्रम में उसने नाना को पाटन में तीन कट्ठा जमीन करीबी को बेचने को राजी कर लिया. नाना ने नाती के कहने पर जमीन को 18 लाख रुपये में बेच दिया. कुछ समय बाद जब सुरेश तिवारी ने अपने नाती नीरज शुक्ला से पैसे मांगना शुरू किया तो वह टालने लगा. करीब एक सप्ताह पहले सुरेश तिवारी जब बैंक पहुंचे तो देखा कि उनके खाते से भी एटीएम के माध्यम से सात लाख रुपये निकाल लिए गए हैं.
पूरे मामले को लेकर सुरेश तिवारी मेदिनीनगर टाउन थाना में पहुंचे और अपने नाती नीरज शुक्ला खिलाफ आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करवाई है. टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.