पलामूः पलामू उत्पाद विभाग में फर्जी चालान के माध्यम से घोटाले का मामला सामने (Excise Scam in Palamu) आया है. उत्पाद विभाग ने इस मामले में चैनपुर थाने में सेल्स मैन श्रवण चौरसिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. श्रवण चौरसिया चैनपुर थाना क्षेत्र के पथरा का रहने वाला है. हालांकि, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वह परिवार के साथ फरार हो गया है. पलामू उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा ने बताया कि जांच में लगभग 24 लाख का घोटाला पकड़ा गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाया गया है.
यह भी पढ़ेंः पलामू में एक दशक में 10 गुणा बढ़ गई शराब की खपत, एक वर्ष में 15 लाख लीटर पी गये बीयर
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिस दुकान से घोटाला हुआ है, उस दुकान की ऑडिट की जा रही है. पलामू में 95 शराब की दुकान है, जिसकी स्टाफ का ऑडिट किया जा रहा है. यह घोटाला चैनपुर थाना क्षेत्र के पथरा स्थित शराब की दुकान से शुरू हुई थी. पथरा सरकारी शराब दुकान में काम करने वाले सेल्समैन ने पिछले दो महीने से फर्जी चालान के माध्यम से इस घोटाला को अंजाम दे रहा था. उत्पाद विभाग का पैसा पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा होता था.
चैनपुर प्रखंड के पथरा स्थित शराब की दुकान के चालान की जब जांच की गई तो विभाग के अधिकारियों को शक हुआ. विभाग के अधिकारियों ने चालान की जांच की तो पता चला कि बैंक खातों में रुपये जमा नहीं किए गए. बैंक खातों से मिलान की गई थी तो पैसा नहीं मिला. विभाग के अधिकारियों के अनुसार पिछले दो महीने से सेल्समैन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. उत्पाद विभाग के स्पेशल टीम बैंक खातों और चालान का मिलान कर रही है. सेल्स मैन श्रवण कुमार खुद से शराब दुकान की फर्जी चालान तैयार करता था.