ETV Bharat / city

पलामू में 35 पुड़िया हेरोइन के साथ स्मगलर गिरफ्तार, बिहार से जुड़े हैं तस्करी के तार - drug pedller arrested in palamu

पलामू में हेरोइन की तस्करी के आरोप में अप्पू नामक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 35 पुड़िया हेरोइन भी जब्त किया गया है.

drug pedller arrested in palamu
पलामू में हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 4:39 PM IST

पलामू: जिले के युवा नशे के चक्रव्यूह में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं. युवाओं की इस बर्बादी के पिछे जिले में सक्रिय नशे के सौदागर हैं. ऐसे ही एक नशे का सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 35 पुड़िया हेरोइन और एक हेरोइन का बिस्किट बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- लग्जरी कार से कर रहे थे गांजा की तस्करी, पुलिस को देखा तो गांव में कार खड़ी कर हुए फरार

प्रेमिका के साथ मिलकर करता था तस्करी

गिरफ्तार तस्कर का नाम अप्पू उरांव है जो पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के जेल हाता का रहने वाला है. पलामू पुलिस ने एक महीने पहले ही अप्पू की प्रेमिका को भी हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. दोनों प्रेमी-प्रेमिका पर जिले में हीरोइन के अवैध कारोबार और युवाओं को नशे के लिए प्रेरित करने का आरोप है.

कैसे हुई गिरफ्तारी
दरअसल पलामू पुलिस को ये सूचना मिली थी कि जेलहाता के इलाके में एक बार फिर से हेरोइन की तस्करी शुरू हो गई है. इसी सूचना के आधार पर मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने जेल हाता में छापेमारी कर तस्कर अप्पू उरांव को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन की पुड़िया को जब्त किया गया. टाउन थानेदार इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर गढ़वा से हेरोइन लाता था और पलामू में बेचता था. जिले में 200 रुपया प्रति पुड़िया की दर से हेरोइन का कारोबार किया जा रहा था.

गिरफ्तार तस्कर का खुलासा

पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर अप्पू ने पुलिस को बताया कि गढ़वा में एक महिला से हेरोइन खरीदी जाती है और फिर पलामू के कई इलाकों में उसे युवाओं के बीच खपाया जाता है. अप्पू ने ये भी बताया कि गढ़वा की महिला के पास बिहार के सासाराम और रोहतास से हेरोइन की आपूर्ति की जाती है.

पलामू: जिले के युवा नशे के चक्रव्यूह में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं. युवाओं की इस बर्बादी के पिछे जिले में सक्रिय नशे के सौदागर हैं. ऐसे ही एक नशे का सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 35 पुड़िया हेरोइन और एक हेरोइन का बिस्किट बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- लग्जरी कार से कर रहे थे गांजा की तस्करी, पुलिस को देखा तो गांव में कार खड़ी कर हुए फरार

प्रेमिका के साथ मिलकर करता था तस्करी

गिरफ्तार तस्कर का नाम अप्पू उरांव है जो पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के जेल हाता का रहने वाला है. पलामू पुलिस ने एक महीने पहले ही अप्पू की प्रेमिका को भी हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. दोनों प्रेमी-प्रेमिका पर जिले में हीरोइन के अवैध कारोबार और युवाओं को नशे के लिए प्रेरित करने का आरोप है.

कैसे हुई गिरफ्तारी
दरअसल पलामू पुलिस को ये सूचना मिली थी कि जेलहाता के इलाके में एक बार फिर से हेरोइन की तस्करी शुरू हो गई है. इसी सूचना के आधार पर मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने जेल हाता में छापेमारी कर तस्कर अप्पू उरांव को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन की पुड़िया को जब्त किया गया. टाउन थानेदार इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर गढ़वा से हेरोइन लाता था और पलामू में बेचता था. जिले में 200 रुपया प्रति पुड़िया की दर से हेरोइन का कारोबार किया जा रहा था.

गिरफ्तार तस्कर का खुलासा

पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर अप्पू ने पुलिस को बताया कि गढ़वा में एक महिला से हेरोइन खरीदी जाती है और फिर पलामू के कई इलाकों में उसे युवाओं के बीच खपाया जाता है. अप्पू ने ये भी बताया कि गढ़वा की महिला के पास बिहार के सासाराम और रोहतास से हेरोइन की आपूर्ति की जाती है.

Last Updated : Dec 16, 2021, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.