पलामूः सांसद विष्णु दयाल राम (MP Vishnu Dayal Ram) ने बुधवार को लोकसभा में नगर उंटारी (बंशीधर नगर) में रांची-दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) के ठहराव का मामला उठाया. लोकसभा में सांसद ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस डालटेनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकुट, चोपन, प्रयागराज और कानपुर रुकते हुये जाती-आती है. गढ़वा रोड स्टेशन और नगर उंटारी स्टेशन के बीच 48 किलोमीटर की दूरी है. इससे नगर उंटारी से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती. इस परेशानी को देखते हुए राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित की जाए.
यह भी पढ़ेंः नगर उंटारी में अनुमंडलीय न्यायालय का होगा गठन, संलेख प्रारूप को सीएम की स्वीकृति
धार्मिक और ऐतिहासिक महत्वः सांसद ने कहा कि नगर उंटारी में श्री बंशीधर मंदिर है, जिसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है. उन्होंने कहा कि मेरे ही अनुरोध पर झारखंड सरकार और गृह मंत्रालय ने इस स्टेशन का नाम नगर उंटारी स्टेशन से बदल कर श्री बंशीधर नगर किया है. उन्होंने कहा कि धनबाद रेलमंडल क्षेत्र में श्री बंशीधर नगर को श्री बंशीधर धाम भी कहा जाता है. यहां राधा कृष्ण की 32 मन की विशुद्ध स्वर्ण प्रतिमा स्थापित है.
प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बंशीधर नगर पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि रेल के माध्यम से बंशीधर पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. रांची या दिल्ली से आने वाले श्रद्धालुओं को गढ़वा रेलवे स्टेशन उतरना पड़ता है, जहां से बंशीधर नगर की दूरी 48 किलोमीटर है. राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होगा तो श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की समस्या को देखते हुये बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव शीघ्र सुनिश्चित की जाए.