पलामू: जिले में पेड़ से लटका शव बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया है. युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- रांची में प्रेमी जोड़े का बंद कमरे में मिला शव, जानें पूरा मामला
तीन महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह
युवक की पहचान तरहसी थाना क्षेत्र के नावा कसमार के रहने वाला आदित्य कुमार यादव के रूप में हुई है. युवक ने तीन महीने पहले अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. वक के पैकेट से गांजा और अन्य नशे की सामग्री बरामद की गई है.
किराए के मकान में रह रहा था युवक
आदित्य कुमार यादव सदर थाना क्षेत्र के रजवाडीह में किराया का मकान लेकर रहता था. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने देखा कि जमुने के बेटी बांध के पास एक युवक का शव पेड़ से झूल रहा है, ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना सदर थाना को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पॉकेट से मिले कागजात और फोटो के आधार पर उसकी पहचान की. ग्रामीणों के अनुसार आदित्य काफी नशा करता था. शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी उसके परिजनों को दिया है.