पलामूः शहर में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मजदूर पलामू पहुंच रहे हैं. पलामू स्वास्थ्य विभाग के लिए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करना बड़ी चुनौती बन गई है. इन सब के बीच पलामू और उसके आस पास के इलाकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है कि पलामू में भी जल्द कोरोना की जांच शुरू हो गई है.
बता दें कि पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कोरोना लैब पलामू में बनाने के लेकर केंद्र सरकार से आग्रह किया था. जिसके बाद ICMR ने पलामू में कोरोना लैब खोलने की स्वीकृति प्रदान की है.
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु से प्रवासी मजदूर पहुंचे टाटानगर, प्रशासन ने किया होम क्वॉरेंटाइन
2.50 करोड़ की लागत से बनेगा लैब, एक महीने में शुरू होगी टेस्ट
पलामू में बनने वाले कोरोना लैब की लागत 2.50 करोड़ की होगी. इसका संचालन एम्स रायपुर के देख रेख में होगा. पलामू सांसद के अनुसार अगले एक महीने में लैब में टेस्ट शुरू हो जाएगी. झारखंड सरकार ने कोरोना लैब में लिए टेंडर निकाला था, जिसके बाद फ्रेजा फाउंडेशन को काम आवंटित हुआ है. पलामू में कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया स्वैब सैंपल रांची भेजा जाता है, जिसके बाद रिपोर्ट आने में एक से दो दिनों का वक्त लगता है.