ETV Bharat / city

बकोरिया मुठभेड़ में CBI ने मारे गए लोगों के परिजनों से की पूछताछ, टॉप अधिकारी बुधवार को पहुंचेंगे पलामू

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 4:41 PM IST

कथित बकोरिया मुठभेड़ (Bakoria encounter) मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. आज जांच टीम पूछताछ के चतरा के प्रतापपुर और लातेहार के छिपादोहर और मनिका के इलाके गई. इस दौरान उन्होंने मुठभेड़ में मारे गए कथित नक्सलियों के परिजनों से मुलाकात की.

CBI interrogates families of those killed in Bakoria encounte
CBI interrogates families of those killed in Bakoria encounte

पलामू: कथित बकोरिया मुठभेड़ (Bakoria encounter) के मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. मुठभेड़ की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम पलामू में कैंप कर रही है. इसमें मारे गए कथित नक्सलियों के परिजनों से सीबीआई ने पूछताछ की है. सीबीआई की टीम मामले में पूछताछ करने के लिए चतरा के प्रतापपुर और लातेहार के छिपादोहर और मनिका के इलाके में गई थी. सीबीआई की टीम ने कथित मुठभेड़ में मारे गए नक्सली आरके यादव उर्फ डाक्टर, उसके भतीजे के साथ साथ मारे गए पारा शिक्षक उदय यादव के परिजनों से पूछताछ की है.

सीबीआई की टीम छिपादोहर के इलाके में गई थी. कथित मुठभेड़ मामले में इसी इलाके के चार नाबालिग मारे गए थे. मारे गए नाबालिगों के परिजन, ग्रामीण और मुखिया से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है. सीबीआई की टीम ने पूछताछ के लिए कई और लोगों को नोटिस जारी किया है. मुठभेड़ मामले में बुधवार को सीबीआई की टीम मीडिया, पुलिस समेत कई अधिकारियों से पूछताछ करेगी. सीबीआई के टॉप अधिकारी बुधवार को पलामू पहुंचेंगे और पूछताछ करेंगे.

ये भी पढ़ें: कथित बकोरिया मुठभेड़ की सच्चाई को सामने लाने की लड़ाई लड़ रहे जवाहर यादव, कहा- उन्हें मैनेज करने की हुई कोशिश

09 जून 2015 को बकोरिया के भलवही घाटी में कथित तौर पर 12 नक्सली मारे गए थे. मारे गए नक्सलियों में टॉप कमांडर आरके उर्फ अनुराग और उसका बेटा और भतीजा शामिल थे. कथित मुठभेड़ में 04 नाबालिग एक पारा शिक्षक और उसका भाई भी मारा गया था. सीआईडी जांच की धीमी गति के बाद हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया था. बाद में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर किया था. जिसे अस्वीकृत कर दिया गया. सीबीआई की टीम 2018 से मुठभेड़ की जांच कर रही है.

पलामू: कथित बकोरिया मुठभेड़ (Bakoria encounter) के मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. मुठभेड़ की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम पलामू में कैंप कर रही है. इसमें मारे गए कथित नक्सलियों के परिजनों से सीबीआई ने पूछताछ की है. सीबीआई की टीम मामले में पूछताछ करने के लिए चतरा के प्रतापपुर और लातेहार के छिपादोहर और मनिका के इलाके में गई थी. सीबीआई की टीम ने कथित मुठभेड़ में मारे गए नक्सली आरके यादव उर्फ डाक्टर, उसके भतीजे के साथ साथ मारे गए पारा शिक्षक उदय यादव के परिजनों से पूछताछ की है.

सीबीआई की टीम छिपादोहर के इलाके में गई थी. कथित मुठभेड़ मामले में इसी इलाके के चार नाबालिग मारे गए थे. मारे गए नाबालिगों के परिजन, ग्रामीण और मुखिया से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है. सीबीआई की टीम ने पूछताछ के लिए कई और लोगों को नोटिस जारी किया है. मुठभेड़ मामले में बुधवार को सीबीआई की टीम मीडिया, पुलिस समेत कई अधिकारियों से पूछताछ करेगी. सीबीआई के टॉप अधिकारी बुधवार को पलामू पहुंचेंगे और पूछताछ करेंगे.

ये भी पढ़ें: कथित बकोरिया मुठभेड़ की सच्चाई को सामने लाने की लड़ाई लड़ रहे जवाहर यादव, कहा- उन्हें मैनेज करने की हुई कोशिश

09 जून 2015 को बकोरिया के भलवही घाटी में कथित तौर पर 12 नक्सली मारे गए थे. मारे गए नक्सलियों में टॉप कमांडर आरके उर्फ अनुराग और उसका बेटा और भतीजा शामिल थे. कथित मुठभेड़ में 04 नाबालिग एक पारा शिक्षक और उसका भाई भी मारा गया था. सीआईडी जांच की धीमी गति के बाद हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया था. बाद में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर किया था. जिसे अस्वीकृत कर दिया गया. सीबीआई की टीम 2018 से मुठभेड़ की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.