ETV Bharat / city

माता रानी की सुरमयी आराधनाः मां दुर्गा सभी को शक्ति दे- बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन

महानवमी के पावन अवसर पर देशभर में मां दुर्गा के नवरूप की आराधना की जा रही है. आम जनमानस अपनी भक्ति से माता की पूजा कर रहे हैं. बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन मां दुर्गा के भजन गाकर सुरमयी आराधना प्रस्तुत की है.

bollywood-singer-megha-sriram-dalton-sings-bhajans-of-maa-durga-in-palamu
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 8:21 PM IST

पलामूः 'मैं बेटी हूं बोझ नहीं, सब को बराबरी का हक, मां दुर्गा सभी को शक्ति दे'- बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन मां अंबे से यही आराधना करती हैं, उनसे यही आशीर्वाद मांगती हैं कि मां दुर्गा आम लोगों को सुख और समृद्धि दे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में नवरात्र: तस्वीरों में देखिए मां दुर्गा के अनेक रूप

लॉकडाउन त्रासदी, पटना बाढ़ त्रासदी के दौरान एक गीत जो सबके कानों को गूंजती है और आदमी को झकझोर देती है. उस गीत को बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन ने गाया था. मेघा श्रीराम डाल्टन के गाए हुए गीत समाज के हालातों को बताता है और समाज की चेतना जगाने का काम किया है. मेघा श्रीराम डाल्टन वर्तमान में नवरात्र के दौरान पलामू में है. मेघा श्रीराम डाल्टन निजी चैनल के लिए परफॉर्म किया था और अजय देवगन स्टार शिवाय फिल्म की टाइटल ट्रैक से मशहूर हुई थीं. ईटीवी भारत के सहयोगी ने मेघा श्रीराम डाल्टन नवरात्र को लेकर बातचीत की. इस दौरान मेघा श्रीराम डाल्टन ने ईटीवी भारत के मंच से मां दुर्गा की सुरमयी आराधना की और दर्शकों के लिए भजन भी प्रस्तुत किया.

मेघा श्रीराम डाल्टन की सुरमयी आराधना

मेघा श्रीराम डाल्टन बताती हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान बेटियों का काफी महत्व है, इस दौरान हम बेटियों की पूजा करते है और उन्हें भोजन कराते हैं. आज समाज के हालातों को समझने की जरूरत है, आज नवरात्र में बेटियों को खोजा जाता है. हमें बेटियों को बोझ समझने की जरूरत नहीं है, सभी बराबर है. सिर्फ नवरात्र में ही बेटियों का महत्व नहीं है बल्कि हर दिन हर वक्त बेटियों का महत्व है. मेघा श्रीराम डाल्टन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि नवरात्र के दौरान मां दुर्गा आम लोगों को सुख और समृद्धि दे, लोग बुरे दौर से गुजरे हैं इस दौर से जूझ रहे लोगों को मां दुर्गा शक्ति दे.

देखें पूरी खबर


मेघा श्रीराम डाल्टन ने कहा कि दुर्गा पूजा में लोगों को छूट मिली है, इस कोविड-19 काल में लोगों को मिली छूट को समझने की जरूरत है, लोग सतर्क रहें और सावधान भी रहें. इस दौरान जो आर्थिक मंदी आई है उसके लिए खुद-ब-खुद आगे आने की जरूरत है. लोग दुर्गा पूजा मनाएं लेकिन सुरक्षा के जरूरी उपाय का भी ध्यान रखें.

पलामूः 'मैं बेटी हूं बोझ नहीं, सब को बराबरी का हक, मां दुर्गा सभी को शक्ति दे'- बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन मां अंबे से यही आराधना करती हैं, उनसे यही आशीर्वाद मांगती हैं कि मां दुर्गा आम लोगों को सुख और समृद्धि दे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में नवरात्र: तस्वीरों में देखिए मां दुर्गा के अनेक रूप

लॉकडाउन त्रासदी, पटना बाढ़ त्रासदी के दौरान एक गीत जो सबके कानों को गूंजती है और आदमी को झकझोर देती है. उस गीत को बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन ने गाया था. मेघा श्रीराम डाल्टन के गाए हुए गीत समाज के हालातों को बताता है और समाज की चेतना जगाने का काम किया है. मेघा श्रीराम डाल्टन वर्तमान में नवरात्र के दौरान पलामू में है. मेघा श्रीराम डाल्टन निजी चैनल के लिए परफॉर्म किया था और अजय देवगन स्टार शिवाय फिल्म की टाइटल ट्रैक से मशहूर हुई थीं. ईटीवी भारत के सहयोगी ने मेघा श्रीराम डाल्टन नवरात्र को लेकर बातचीत की. इस दौरान मेघा श्रीराम डाल्टन ने ईटीवी भारत के मंच से मां दुर्गा की सुरमयी आराधना की और दर्शकों के लिए भजन भी प्रस्तुत किया.

मेघा श्रीराम डाल्टन की सुरमयी आराधना

मेघा श्रीराम डाल्टन बताती हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान बेटियों का काफी महत्व है, इस दौरान हम बेटियों की पूजा करते है और उन्हें भोजन कराते हैं. आज समाज के हालातों को समझने की जरूरत है, आज नवरात्र में बेटियों को खोजा जाता है. हमें बेटियों को बोझ समझने की जरूरत नहीं है, सभी बराबर है. सिर्फ नवरात्र में ही बेटियों का महत्व नहीं है बल्कि हर दिन हर वक्त बेटियों का महत्व है. मेघा श्रीराम डाल्टन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि नवरात्र के दौरान मां दुर्गा आम लोगों को सुख और समृद्धि दे, लोग बुरे दौर से गुजरे हैं इस दौर से जूझ रहे लोगों को मां दुर्गा शक्ति दे.

देखें पूरी खबर


मेघा श्रीराम डाल्टन ने कहा कि दुर्गा पूजा में लोगों को छूट मिली है, इस कोविड-19 काल में लोगों को मिली छूट को समझने की जरूरत है, लोग सतर्क रहें और सावधान भी रहें. इस दौरान जो आर्थिक मंदी आई है उसके लिए खुद-ब-खुद आगे आने की जरूरत है. लोग दुर्गा पूजा मनाएं लेकिन सुरक्षा के जरूरी उपाय का भी ध्यान रखें.
Last Updated : Oct 14, 2021, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.