पलामूः पलामू का तापमान लगातार राज्य में सबसे अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है. इस भीषण गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति की व्यवस्था लचर हो गई है. स्थिति यह है कि 25 घंटे में आठ से नौ घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. इससे दिन-रात बिजली की आंखमिचौली जारी है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में बिजली संकट से लोग परेशान, मांग के अनुरूप नहीं की जा रही आपूर्ति
पलामू में बिजली की खपत 55 से 60 मेगावाट है. लेकिन आपूर्ति सिर्फ 30 मेगावाट की जा रही है. जिले में डिमांड के अनुरूप बिजली सप्लाई नहीं होने से ग्रामीण इलाकों में 18 से 20 घंटे लोड शेडिंग की जा रही है. बिजली की यह स्थिति पिछले दो-चार दिनों से नहीं बल्कि लोग एक महीने से है. लोग बिजली की लचर व्यवस्था से त्रस्त हैं. बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों में काफी आक्रोश भी है. इस समस्या को लेकर बीजेपी बड़े आंदोलन की तैयारी में है.
विधायक आलोक चौरसिया ने बताया कि आंदोलन की तैयारी कर ली गई है. 16 जून के बाद बिजली समस्या को लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पलामू के लोग बिजली की समस्या से दिन-रात जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले रघुवर दास सरकार में पलामू को 24 घंटे बिजली मिलती थी. लेकिन वर्तमान सरकार पलामू के साथ भेदभाव कर रही है. उन्होंने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी है.