गढ़वा: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई है. इसके मद्देनदर ईटीवी भारत ने विधायक भानू प्रताप सिंह से बातचीत की. इस दौरान विधायक ने अपने किए गए कामों को गिनाया. उनका कहना है कि अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने काफी काम किया है. बात फिर चाहे शिक्षा और सड़क की हो या फिर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की. उनका दावा है कि हर क्षेत्र में उन्होंने जनता की भलाई के लिए काम किया है.
जिले की भवनाथपुर विधानसभा सीट अनारक्षित है. विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर के वजह से यह क्षेत्र विश्व पटल पर विख्यात है. तुलसीदामर में लाइम स्टोन और टाउनशिप में डोलोमाइट खदान लोगों को रोजगार से जोड़े हुए है. राजनीतिक रूप से अति जागृत इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रायः मंत्री पद पर भी आसीन होते आये हैं. फिलहाल इस सीट पर दूसरी बार झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही का कब्जा है.
बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीतने के बावजूद विधायक भानू ने बीजेपी सरकार की नीतियों के मुखर समर्थक रहे हैं. झारखंड विधान सभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए और भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी बने.
विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं शानदार विकास कार्य
विधायक भानू प्रताप शाही का दावा है कि उनके दोनों कार्यकाल में विकास के शानदार कार्य हुए हैं. पहली बार 2005 में चुनाव जीतने के बाद ऐसे काम किये जो मिसाल बन गए, लेकिन राजनीतिक अनुभव कम होने के कारण 2009 में विधानसभा नहीं पहुंचे. 2014 में चुनाव जीतने के बाद उन्होंने जनता की नब्ज को बारीकी से पहचाना और उनकी वर्षों पुरानी परेशानियों को खत्म करने की ठानी.
ये भी पढ़ें - धनबादः सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल का दावा, कहा- पूरे देश में उनके जैसा कोई विधायक नहीं
भानू ने कहा कि उनके विधायक बनने के बाद सिंचाई, सड़क, अंतरराज्यीय पुल सहित कई पुल-पुलिया, पेयजल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की बुनियादी समस्या खत्म हो चुकी है. बंशीधर नगर में जेल, कोर्ट भवन, ट्रॉमा सेंटर, प्रखंडस्तर तक के स्वास्थ्य केंद्र और विद्यालय भवन बनाये गए हैं.
कुछ काम रह गये अधूरे
हालांकि विधायक ने खुद कुबूल किया कि कुछ काम अधूरे रह गये हैं. नगर उटारी का सिविल कोर्ट बनवाना था, जो नहीं बना. नगर को जिला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनवाना, भवनाथपुर में सीमेंट फैक्ट्री लगवाने और कई स्थानों पर खदान चालू कराने का काम अभी भी अधूरा है. जिसे उन्होंने खुद पूरा करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव 2019: भवनाथपुर विधायक भानू प्रताप शाही का रिपोर्ट कार्ड
2019 का मेनिफेस्टो
विधायक भानू प्रताप ने इस बार चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले जो पुराने काम छुट गये हैं, उन्हें पूरा करने की बात कही है. उसके बाद प्रमुख काम अपने क्षेत्र के लोगों को समुचित बिजली मुहैया करानी है. साथ ही उन्होंने सिंचाई व्यवस्था ठीक करने की बात कही है. रोजगार भी इनके मेनिफेस्टो में प्रमुख रुप से सम्मिलित है. जिसके लिए सीमेंट फैक्ट्री बनवाने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही चूना-पत्थर खदान को चालू कराने के लिए भी टेंडर निकाला गया है.