पलामू: जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के गोल्हना पतरिया के बीच 18 मई को सीएसपी संचालक अजय कुमार से हथियार के बल पर 4.74 लाख रुपये लूट लिए गए थे. लूट कांड के आरोपी अनवर हुसैन को पुलिस ने हैदरनगर के भाई बिगहा से गिरफ्तार कर लिया है. अनवर हुसैन ने पुलिस के सामने पूरे मामले का खुलासा किया है. उसने पूछताछ में बताया कि लूट कांड का मास्टरमाइंड एक सीएसपी संचालक है.
इसे भी पढे़ं: हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लूट, अपराध की पूरी घटना CCTV में कैद
पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अनवर हुसैन ने पुलिस को बताया है कि पूरे लूट कांड का मास्टरमाइंड मोहित उर्फ डोमन है. मोहित एक अन्य लूट की घटना में पहले से ही जेल में है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अनवर हुसैन को गिरफ्तार किया है. अनवर हुसैन ने पुलिस को बताया है कि लूट कांड को अंजाम देने में मोहित कुमार उर्फ डोमन और भीम सिंह उर्फ राहुल शामिल था. मोहित हैदरनगर के इलाके में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है.
लूट के पैसों की हुई थी बांट
एसपी ने बताया कि लूट की पूरी रकम को अपराधियों ने आपस में बांट लिया था. अनवर हुसैन के हिस्से में भी 20 हजार रुपया आया था. उसने कुछ रकम को अपने बैंक खाता में जमा कर दिया था. घटना में शामिल एक और आरोपी भीम सिंह फिलहाल फरार है. उसी ने हथियार का इस्तेमाल किया था. गिरफ्तारी अभियान में हुसैनाबाद एसडीपीओ पूजा प्रकाश, इंस्पेक्टर रवि संजय टोप्पो, हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.