पलामू: जिले में 10 वार्षिय बच्चा समेत 12 लोगों ने कोरोनो से जंग जीत लिया है. पलामू में सोमवार को कोरोना से ठीक हुए 12 मरीजों को घर भेज दिया गया है. सभी को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (PMCH) के डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विदा किया. सभी को च्यवनप्राश और उपहार दे कर विदा किया गया. सभी अपने घरों में 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.
स्वस्थ हुए सभी लोग पॉजिटिव आने के बाद से PMCH में भर्ती थे. पलामू में अब तक 45 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमे से 44 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके है. पलामू में अब सिर्फ एक एक्टिव कोरोना केस बचा है.
10 वर्षीय मासूम ने 6 दिनों में जीता जंग
मासूम बच्चे ने कोरोनो से जंग जीता है. वह अपने माता पिता के साथ सूरत से 26 मई को लौटा था. 09 जून को पता चला कि उसको कोरोना है. मात्र 6 दिनों में वह कोरोना से जंग जीत गया. उसके माता-पिता सूरत के एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे. वहीं वह पढ़ाई करता था. पलामू लौटने के बाद सभी का कोरोना जांच हुआ सिर्फ बच्चे का रिपोर्ट पॉजिटिव निकला. जिसके बाद उसको क्वॉरेंटाइन के लिए PMCH में रखा गया.
ये भी पढ़ें- प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी
बच्चे की मां ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके बच्चे को कोरोनो है, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. वह उनका इकलौता संतान है. उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने उनके बेटे को बचाया है. वह उनके लिए भगवान है. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के अधीक्षक बताते है कि 10 वर्षीय मासूम का इलाज करना चुनौती था. जिसे डाक्टरों ने बेहतर तारीके से पार पाया है. बच्चे में कोई लक्षण नहीं था.
कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए मरीज पांडू, हुसैनाबाद, हैदरनगर के इलाके के रहने वाले हैं. 10 वर्षीय लड़का भी हैदरनगर का रहने वाला है. बता दें कि पलामू कोरोना से मुक्ति की ओर एक बार फिर से बढ़ गया है.