जमशेदपुर: तीन दिवसीय दौरे पर जोनल आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अपराध, आर्म्स नक्सल और साइबर अपराध की रोकथाम के लिए कई दिशा निर्देश दिए. जोनल आईजी ने बताया कि जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बना रहे और अपराधियों से जुड़े लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने इंटर स्टेट ज्वाइंट टीम बनाने की पहल की है. जिसका लाभ अनुसंधान में मिलेगा.
ये भी पढ़े- बीजेपी महिला मोर्चा ने सीएम का फूंका पुतला, कहा- राज्यपाल से करेंगी मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग
इंटर स्टेट ज्वाइंट टीम बनाने की पहल
जोनल आईजी ने बताया कि साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती है. केंद्र सरकार ने साइबर अनुसंधान को बेहतर करने के लिए इंटर स्टेट ज्वाइंट टीम बनाने की पहल की है. जिससे साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में सुविधा होगी. पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा संख्या में 850 साइबर अपराधियों को जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में नक्सलवाद कम हुआ है लेकिन उनसे जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. इसके साथ गैंगस्टर के नामचीन अपराधियों के फैंस क्लब में जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है. नशा के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के लिए कहा गया है.