जमशेदपुर: मां और बेटे की अर्थी एक साथ घर से निकली. बताया जा रहा है कि मां की मौत के चंद घंटों के बाद बेटे ने फांसी लगा ली. मां की मौत टाटा मेमोरियल अस्पताल में हुई. इसके बाद बेटे ने मां की साड़ी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली.
इलाज के दौरान मौत
बता दें कि गोलमुरी थाना अंतर्गत 72 वर्षीय जनक दुलारी के पैर में दर्द था. जिसके बाद रविवार को टीएमएच अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान टीएमएच में उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- रांची के निर्भयाकांड के आरोपी को CBI ने 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया, सामने आएंगे कई सुराग
मां की मौत के बाद बेटे ने भी कर ली खुदकुशी
मां की मौत से बेटा इतना आहत हुआ कि 32 वर्षीय संतोष प्रसाद ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि संतोष बेरोजगार था. अपनी मां से उसे सबसे ज्यादा प्यार था.