जमशेदपुर: जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू स्थित एक फ्लैट में शराब की दुकान खोले जाने का महिलाओं ने विरोध किया है. महिलाओं का कहना है कि बस्ती में फ्लैट के नीचे शराब दुकान खुलने से महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, हेमकुंज में पंचायत समिति सदस्य के बल पर शराब की दुकान खोली गई है, जिसकी जानकारी जिला प्रशासान को भी नहीं है. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व उसी इलाके में शराब दुकान खोल जाने का विरोध पंचायत की मुखिया के साथ बस्ती की महिलाओं ने किया. इधर, शराब दुकान का विरोध करने वाली महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान खुलने से वो और उनका परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है.
दुकान पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है घर में आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बच्चों का भविष्य भी खराब होगा. महिलाओं ने शराब दुकान बंद कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है. वहीं, मामले में जिला उपायुक्त अमित कुमार का कहना है कि सरकारी शराब दुकान खोले जाने का मापदंड है. जिसका दुरुपयोग होने पर प्रशासन और विभाग कार्रवाई करेगी.