जमशेदपुर: बिरसानगर निवासी एक महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने पति पर दूसरी शादी करने का भी आरोप लगाया है. यह शिकायत महिला ने सिटी एसपी से की है.
गुरुवार को एक महिला ने अपने पति संजय दास पर बिना तलाक लिये दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने बताया कि उनकी शादी बिरसानगर निवासी संजय दास के साथ 8 साल पहले हुई थी. शादी के एक वर्ष बाद से ही पति और ससुरालवालों ने दहेज के लिये प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया था. पीड़ित ने कहा कि आए दिन ससुरालवाले पीटते थे, किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने मायके में जाकर रहने लगी.
ये भी पढ़ें- दुमका में क्वॉरेंटाइन सेंटर में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, बात करने पहुंची पुलिस पर किया हमला
पीड़ित महिला ने बताया कि मारपीट करने का मामला न्यायालय में चल ही रहा था कि पति ने दूसरी शादी रचा ली. पीड़िता ने कहा कि बिना तलाक लिये ही दूसरी शादी रचाना कानूनी अपराध है. साथ ही मामला कोर्ट में लंबित है. गुरुवार को पीड़ित महिला ने सिटी एसपी से मुलाकात कर न्याय की मांग की है.