जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत 620 करोड़ योजनाओं का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने किया. मौके पर चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम छत्रपाल सिंह भी मौजूद रहे. सांसद ने कहा कि सरकार जनता को रेलवे की हर सुविधा देने के लिए तैयार है. स्टेशन क्षेत्र में सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं को जल्द बसाया जाएगा.
दरअसल, इसके अंतर्गत सात योजनाओं का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो और लक्ष्मण गिलुवा ने किया. टाटानगर रेल परिसर में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गई थी लेकिन मुख्यमंत्री के नहीं आने से कार्यक्रम कम समय में ही समाप्त कर दिया गया.
बता दें कि देशभर में रेल अपनी नई-नई योजनाओं को लेकर जनता को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में कई क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के अलावा शॉर्ट फॉर्म की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. वहीं, रेलवे स्टेशन में यात्री की सुविधा के लिए स्टील चेयर भी लगाए गए है.
जबकि रेलवे अब ऊर्जा बचाने की दिशा में नई पहल करते हुए सभी रेलवे स्टेशन में सोलर सिस्टम की व्यवस्था कर रही है. टाटानगर, चक्रधरपुर और सीनी में 1.2 मेगावाट का सौर पैनल का भी किया गया.
- खरसावां चाईबासा डांगुआपोसी के बीच 75 किलोमीटर की तीसरी लाइन
- केन्दोंपोसी और पेंड्रासाली में नए फुट ओवर ब्रिज
- आदित्यपुर स्टेशन से प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 का विस्तार
- दांगोवापोसी खंड में बिभिन्न स्टेशन पर प्लेटफार्म शेड्स
- टाटानगर स्टेशन प्लेटफॉर्म में स्टेनलेस स्टील की चेयर
- टाटानगर स्टेशन मैं लिफ्ट और एस्केलेटर
इधर,रजरप्पा मंदिर के अनुरूप रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन को नया लुक दिया गया इन सभी 8 योजनाओं में लगभग 620 करोड़ की लागत आई है जिसका उद्घाटन किया गया है.