ETV Bharat / city

जमशेदपुर: कोरोना से पहली मौत के बाद TMH ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, अब तक यहां 400 मरीज हुए हैं भर्ती

शनिवार को जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद टीएमएच ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार टीएमएच कोरोना मरीज की मौत का यह पहला केस है.

TMH released medical bulletin
TMH ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:29 PM IST

जमशेदपुर: टाटा मेन अस्पताल में शनिवार को सोनारी निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. टीएमएच की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बुजुर्ग को 30 जून को भर्ती कराया गया था. यह दो वर्षों से सर्वाइकल स्पाइन की समस्या से ग्रसित थे और कई दिनों से बिस्तर पर ही पड़े थे. उन्हें खांसी, सांस लेने में कठिनाई और अन्य समस्या के कारण अस्पताल के कोविड वार्ड में एडमिट किया गया था.

निमोनिया, पेशाब के रास्ते में संक्रमण के साथ मल्टी ऑर्गन फेलियर की शिकायत थी. एडमिट होने के बाद उनकी कोरोना टेस्ट करायी गई जिसमे पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. उनकी सांस लेने में कठिनाई को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया, लेकिन मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनकी मौत हो गई. टीएमएच में कोरोना मरीज की मौत का यह पहला मामला है.

ये भी पढ़ें- यहां रविवार को काम नहीं करते हैं मवेशी, वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा

टीएमएच में कोरोना मरीज का अपडेट

टीएमएच की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार वर्तमान में 160 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें से 111 पूर्वी सिंहभूम, 40 सरायकेला और 09 झरिया के हैं. टीएमएच में अब तक 400 पॉजिटिव मरीज एडमिट हो चुके हैं. जिसमे 303 मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री रही है जबकि 53 कॉन्ट्रेस्ट रेसिंग के केस भी सामने आए हैं. 07 लोग ऐसे भी पाए गये जो कंटेनमेंट जोन में रह रहे थे.

  • एडमिट: 400
  • पूर्वी सिंहभूम: 332
  • सरायकेला खरसावां: 59
  • झरिया: 09
  • डिस्चार्ज: 240
  • पूर्वी सिंहभूम: 221
  • सरायकेला खरसावां: 19
  • मृत्यु: 01

303 लोगों का यात्रा इतिहास था जबकि 53 लोगों का संपर्क इतिहास था. 7 जमशेदपुर के कंटेनमेंट जोन से थे. 37 का कोई संपर्क यात्रा इतिहास नहीं था. 400 एडमिट में से केवल 31 में लक्षण थे और सिर्फ 07 लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी. वहीं 6 को गैर-इनवेसिव वेंटिलेशन की आवश्यकता थी, तो 02 को इनवेसिव वेंटिलेशन की जरूरत थी. अन्य 13 रोगियों में किसी को भी ऑक्सीजन या वेंटिलेटरी की आवश्यकता नहीं थी.

जमशेदपुर: टाटा मेन अस्पताल में शनिवार को सोनारी निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. टीएमएच की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बुजुर्ग को 30 जून को भर्ती कराया गया था. यह दो वर्षों से सर्वाइकल स्पाइन की समस्या से ग्रसित थे और कई दिनों से बिस्तर पर ही पड़े थे. उन्हें खांसी, सांस लेने में कठिनाई और अन्य समस्या के कारण अस्पताल के कोविड वार्ड में एडमिट किया गया था.

निमोनिया, पेशाब के रास्ते में संक्रमण के साथ मल्टी ऑर्गन फेलियर की शिकायत थी. एडमिट होने के बाद उनकी कोरोना टेस्ट करायी गई जिसमे पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. उनकी सांस लेने में कठिनाई को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया, लेकिन मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनकी मौत हो गई. टीएमएच में कोरोना मरीज की मौत का यह पहला मामला है.

ये भी पढ़ें- यहां रविवार को काम नहीं करते हैं मवेशी, वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा

टीएमएच में कोरोना मरीज का अपडेट

टीएमएच की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार वर्तमान में 160 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें से 111 पूर्वी सिंहभूम, 40 सरायकेला और 09 झरिया के हैं. टीएमएच में अब तक 400 पॉजिटिव मरीज एडमिट हो चुके हैं. जिसमे 303 मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री रही है जबकि 53 कॉन्ट्रेस्ट रेसिंग के केस भी सामने आए हैं. 07 लोग ऐसे भी पाए गये जो कंटेनमेंट जोन में रह रहे थे.

  • एडमिट: 400
  • पूर्वी सिंहभूम: 332
  • सरायकेला खरसावां: 59
  • झरिया: 09
  • डिस्चार्ज: 240
  • पूर्वी सिंहभूम: 221
  • सरायकेला खरसावां: 19
  • मृत्यु: 01

303 लोगों का यात्रा इतिहास था जबकि 53 लोगों का संपर्क इतिहास था. 7 जमशेदपुर के कंटेनमेंट जोन से थे. 37 का कोई संपर्क यात्रा इतिहास नहीं था. 400 एडमिट में से केवल 31 में लक्षण थे और सिर्फ 07 लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी. वहीं 6 को गैर-इनवेसिव वेंटिलेशन की आवश्यकता थी, तो 02 को इनवेसिव वेंटिलेशन की जरूरत थी. अन्य 13 रोगियों में किसी को भी ऑक्सीजन या वेंटिलेटरी की आवश्यकता नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.