जमशेदपुरः टीएमएच का रिकवरी रेट पिछले सप्ताह के 80 प्रतिशत से बढ़कर 81.11 पहुंच गया है. यह इंडिया के रिकवरी रेट 79 प्रतिशत और झारखंड के 78 से अधिक है. टीएमएच में अब तक कोरोना के 3135 मरीज एडमिट हुए हैं और 2543 ठीक होकर घर जा चुके हैं. यह जानकारी टाटा स्टील के मेडिकल सर्विसेस के सलाहकार डाॅ. राजन चौधरी ने दी है.
डाॅ. राजन चौधरी के अनुसार पिछले दो सप्ताह से टीएमएच में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. वहीं पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है. पिछले सप्ताह 258 कोरोना मरीज एडमिट हुए थे जो इस सप्ताह घटकर 248 हो गया है. पहले आरटीपीपीसीआर टेस्ट की पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत थी जो घटकर 18.41 हो गयी है. इस तरह पॉजिटिविटी रेट भी 9 प्रतिशत से घटकर 6.9 प्रतिशत हो गयी है.
इस तरह कहा जा सकता है कि कोरोना के पिक का पहला फेज पार हो चुका है और अब इसमें गिरावट आ रही है. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से हर दिन जारी हो रहे आंकड़ों के अनुसार अब तक सिर्फ सिंतबर (18 सितंबर तक) में 4981 नए मरीज मिल चुके हैं जो अब तक मिले कुल मरीज 11513 के करीब 43.26 प्रतिशत हैं. इस तरह मौत की बात करें तो जिले में अब तक कोरोना से कुल 285 मरीजों की मौत हुई है, जिसमें 80 मौत सितंबर के 18 दिनों में हुई है जो कुल मौत का करीब 28.07 प्रतिशत है. ऐसे में अगर डाटा की मानें तो जिला प्रशासन के अनुसार जिले में कोरोना की रफ्तार तेज है. वहीं डॉ. राजन चौधरी के अनुसार संक्रमण की रफ्तार कम हुई है.