जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना क्षेत्र के सोनाहातू गांव में पिकअप वैन से टायर चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
दरअसल, सोनाहातू गांव स्थित विद्यालय के पास खड़े एक पिकअप वैन से गुरूवार की रात 2 टायर की चोरी हो गई थी. इस मामले में लखींद्र सिंह मुंडा ने शुक्रवार की सुबह स्थानीय थाना में शिकायत की थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा किया.
ये भी पढ़े- 'सरना धर्म कोड' के लिए आर-पार की तैयारी, क्या इसके बिना मिट जाएगा आदिवासियों का अस्तित्व ?
पुलिस ने शहर के मिस्त्रीपाड़ा निवासी जयदेव दास उर्फ बूढ़ा को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही चोरी का सामान भी मुराठाकुरा गांव से बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ चाकुलिया थाना में भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है.