ETV Bharat / city

जमशेदपुर में पूजा के दौरान रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा, गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई - जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा

वैश्विक महामारी में सरकार की ओर से दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका पूर्ण रूप से पालन करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूजा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे बनाए गए हैं. इस दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि पूजा अपने घरों में करें.

Three-tier security during Durga Puja
एसएसपी कार्यालय
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 12:29 PM IST

जमशेदपुरः शहर में कोरोना काल में मनाए जा रहे दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने पूजा कमेटी के साथ बैठक कर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान बताया कि छोटे पंडाल में 4 फिट तक ऊंची प्रतिमा रखकर ही पूजा करनी है. गाइडलाइन में पंडाल में आकर्षक साज-सज्जा और ध्वनि यंत्र का इस्तेमाल करने से मना किया गया. इसके साथ ही मेला लगाने पर रोक लगाई गई है. वहीं, कोरोना के वर्तमान हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन का सुरक्षित तरीके से पूजा संपन्न कराना एक चुनौती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-JAC बोर्ड के लिए स्कूली साक्षरता विभाग ने की अधिसूचना जारी, 3 विधायकों को किया गया मनोनीत

जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एम तमिलवानन ने इस संदर्भ में बताया कि जिले में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के कारण पुलिस बल की कमी है, लेकिन पूजा के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में दुर्गा पूजा का आयोजन होगा. उन्होंने जानकारी दी है कि पंडाल में पंडित और कमेटी के 7 सदस्यीय टीम के अलावा प्रथम चरण में सुरक्षा के घेरे में वैसे पुलिसकर्मी रहेंगे जो कोरोना संक्रमित होकर नेगेटिव हुए हैं. इस दौरान पंडित की भी समय-समय पर कोरोना जांच कराई जाएगी.

थाना स्तरीय क्यूआरटी सुरक्षा के दूसरे घेरे में रहेगी जबकि तीसरे घेरे में सुरक्षा के लिए डीएसपी स्तर का जोन बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी. बिना मास्क पहने चलने वालों को रोका जाएगा और वाहनों की जांच भी की जाएगी. वहीं, जिला के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस कैंप करेगी जिससे दूसरे जिला से आवागमन के दौरान निगरानी की जा सके. वरीय पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी के माध्यम से आम जनता से अपील किया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार पूजा अपने घरों में मनाएं क्योंकि इस साल सुरक्षित रहेंगे तो आने वाले दिनों में बेहतर तरीके से पूजा मना सकेंगे.

जमशेदपुरः शहर में कोरोना काल में मनाए जा रहे दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने पूजा कमेटी के साथ बैठक कर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान बताया कि छोटे पंडाल में 4 फिट तक ऊंची प्रतिमा रखकर ही पूजा करनी है. गाइडलाइन में पंडाल में आकर्षक साज-सज्जा और ध्वनि यंत्र का इस्तेमाल करने से मना किया गया. इसके साथ ही मेला लगाने पर रोक लगाई गई है. वहीं, कोरोना के वर्तमान हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन का सुरक्षित तरीके से पूजा संपन्न कराना एक चुनौती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-JAC बोर्ड के लिए स्कूली साक्षरता विभाग ने की अधिसूचना जारी, 3 विधायकों को किया गया मनोनीत

जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एम तमिलवानन ने इस संदर्भ में बताया कि जिले में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के कारण पुलिस बल की कमी है, लेकिन पूजा के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में दुर्गा पूजा का आयोजन होगा. उन्होंने जानकारी दी है कि पंडाल में पंडित और कमेटी के 7 सदस्यीय टीम के अलावा प्रथम चरण में सुरक्षा के घेरे में वैसे पुलिसकर्मी रहेंगे जो कोरोना संक्रमित होकर नेगेटिव हुए हैं. इस दौरान पंडित की भी समय-समय पर कोरोना जांच कराई जाएगी.

थाना स्तरीय क्यूआरटी सुरक्षा के दूसरे घेरे में रहेगी जबकि तीसरे घेरे में सुरक्षा के लिए डीएसपी स्तर का जोन बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी. बिना मास्क पहने चलने वालों को रोका जाएगा और वाहनों की जांच भी की जाएगी. वहीं, जिला के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस कैंप करेगी जिससे दूसरे जिला से आवागमन के दौरान निगरानी की जा सके. वरीय पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी के माध्यम से आम जनता से अपील किया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार पूजा अपने घरों में मनाएं क्योंकि इस साल सुरक्षित रहेंगे तो आने वाले दिनों में बेहतर तरीके से पूजा मना सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.