जमशेदपुर: लॉकडाउन में थोक कपड़ा व्यापारी काफी प्रभावित हुए हैं. ग्रीन जोन होने के बावजूद जमशेदपुर में दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं मिलने से कपड़ा व्यापारियों को बाजार छीनने का डर सताने लगा है.
व्यापारियों के मुताबिक, उनके कपड़ों का व्यापार सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं पड़ोसी जिलों के साथ-साथ ओडिशा और बंगाल में होता था. वहां के व्यापारी भी जमशेदपुर से ही कपड़ें खरीद कर ले जाते थे, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण बीते दो महीना से व्यापार पुरी तरह प्रभावित हैं. बंगाल और ओडिशा के बाजार खुलने लगे हैं. उन्हें डर है कि वे जमशेदपुर का बाजार ओडिशा या बंगाल न चला जाए.
व्यापारियों का कहना है कि जमशेदपुर ग्रीन जोन में है. इस कारण जमशेदपुर के व्यापारियों को लॉकडाउन में राहत दिया जाए. यदि दिन भर में चार घंटे भी खोलने की अनुमति मिल जाएगी तो उन्हें काफी राहत मिलेगी. वहीं, इस मामले को लेकर जमशेदपुर के थोक कपड़ा विक्रेता संघ का प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की है. इसको लेकर सरयू राय ने भी मुख्यमंत्री से बातचीत कर ग्रीन जोन में दुकान खोलने की बात कही है.