ETV Bharat / city

Happy Teddy day: टेडी संग बांटें प्यार, जमशेदपुर में जमकर टेडी की हो रही खरीदारी - फरवरी में वेलेंनटाइन वीक

जमशेदपुर में टेडी डे को लेकर युवाओं में क्रेज देखा जा रहा है. वेलेंनटाइन वीक के चौथे दिन को टेडी डे रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग लोग अपने खास को खुश करने के लिए उपहार में टेडी देते हैं. जमशेदपुर में हर तरह की टेडी की खूब खरीदारी हो रही है.

Happy Teddy day
टेडी की हो रही खरीददारी
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 5:32 PM IST

जमशेदपुरः साल के दूसरे महीना प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है. महीने के दूसरे सप्ताह को प्यार के त्योहार के नाम से जाना जाता है. दस फरवरी को लोग टेडी डे के रूप में मनाते हैं, इस दिन प्रेमी अपने प्रेमिका को टेडी उपहार में देते हैं.

देखें पूरी खबर

प्यार का त्योहार यानी वेलेंटाइन वीक चल रहा है. प्यार के सप्ताह के चौथे दिन को टेडी डे के नाम से जाना जाता है. लौहनगरी के बाजारों में युवक और युवती प्यार का संदेश देने वाले रंग बिरंगे टेडी की खरीदारी कर रहे हैं. सौ रुपए से लेकर दस हजार तक की टेडी बाजार में उपलब्ध है.

टेडीबियर युवतियों को खूब भाता है. घर की शोभा बढ़ाने के लिए भी लोग इसकी खरीदारी जमकर करते हैं. वेलेंटाइन वीक में टेडी डे पर हार्ट शेप जैसा टेडी लोगों को खूब भाता है. प्यार भरे अहसास को बढ़ाने के लिए बाजार में रंग बिरंगे टेडी उपलब्ध हैं.

ये भी पढे़ं- हजारीबाग में 10वीं और 11वीं सदी के कई ऐतिहासिक धरोहर मिले, प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया महत्व

प्यार करने वाले एक दूसरे को टेडी उपहार में देते हैं. इसके साथ ही लौहनगरी की युवतियों ने कहा माता-पिता, दोस्त, परिवार वालों को भी टेडी उपहार में देते हैं. टेडी डे प्यार जताने के लिए एक अच्छा दिन होता है.

जमशेदपुरः साल के दूसरे महीना प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है. महीने के दूसरे सप्ताह को प्यार के त्योहार के नाम से जाना जाता है. दस फरवरी को लोग टेडी डे के रूप में मनाते हैं, इस दिन प्रेमी अपने प्रेमिका को टेडी उपहार में देते हैं.

देखें पूरी खबर

प्यार का त्योहार यानी वेलेंटाइन वीक चल रहा है. प्यार के सप्ताह के चौथे दिन को टेडी डे के नाम से जाना जाता है. लौहनगरी के बाजारों में युवक और युवती प्यार का संदेश देने वाले रंग बिरंगे टेडी की खरीदारी कर रहे हैं. सौ रुपए से लेकर दस हजार तक की टेडी बाजार में उपलब्ध है.

टेडीबियर युवतियों को खूब भाता है. घर की शोभा बढ़ाने के लिए भी लोग इसकी खरीदारी जमकर करते हैं. वेलेंटाइन वीक में टेडी डे पर हार्ट शेप जैसा टेडी लोगों को खूब भाता है. प्यार भरे अहसास को बढ़ाने के लिए बाजार में रंग बिरंगे टेडी उपलब्ध हैं.

ये भी पढे़ं- हजारीबाग में 10वीं और 11वीं सदी के कई ऐतिहासिक धरोहर मिले, प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया महत्व

प्यार करने वाले एक दूसरे को टेडी उपहार में देते हैं. इसके साथ ही लौहनगरी की युवतियों ने कहा माता-पिता, दोस्त, परिवार वालों को भी टेडी उपहार में देते हैं. टेडी डे प्यार जताने के लिए एक अच्छा दिन होता है.

Intro:एंकर--साल के दूसरे महीना प्रेमी जोड़ों के लिए ख़ास होता है.महीने के दूसरे सप्ताह को प्यार के त्योहार के नाम से जाना जाता है.दस फरवरी को प्रेमी एक दूसरे को टेडी उपहार में देते हैं।


Body:वीओ1-- मेरी टेडी रखना संभाल कर,ये आपको करता है प्यार बेशुमार.प्यार का त्यौहार यानी वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है.प्यार के सप्ताह के चौथें दिन को टेडी डे के नाम से जाना जाता है.लौहनगरी के बाजारों में युवक व युवती प्यार का संदेश देने वाले रंग बिरंगे टेडी की खरीदारी कर रह है.सौ रुपए से लेकर दस हज़ार तक कि टेडी बाज़ार में उपलब्ध है.टेडी बियर युवतियों को खूब भाता है.खेलना हो या घर की शोभा बढ़ाने के लिए भी लोग इसकी खरीदारी जमकर करते हैं.वैलेंटाइन वीक में टेडी डे पर हार्ट शेप जैसा टेडी लोगों को खूब भाता है.प्यार भरे एहसास को बढ़ाने के लिए बाज़ार में रंग बिरंगे टेडी गुलाबी रंग,लाल रंग,नारंगी रंग,पिला रंग,भूरा रंग के टेडी भी उपलब्ध है.
बाइट--एस०शर्मा(दुकानदार)
वीओ2--प्यार करने वाले एक दूसरे को टेडी उपहार में देते हैं.साथ ही लौहनगरी की युवतियों ने कहा माता-पिता,दोस्त,परिवार वालों को भी टेडी उपहार में देते हैं.टेडी डे प्यार जताने के लिए एक अच्छा दिन होता है।
बाइट--ग्राहक
बाइट--ग्राहक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.