ETV Bharat / city

Teacher's Day Special: दोनों पैर गंवाने के बाद भी बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रहे सिकंदर

कहते हैं मन के हारे हार है, मन के जीते जीत. इसकी बानगी दिखी जमशेदपुर के सिकंदर में. जिन्होंने अपने दो पैर गंवाने के बाद अपने मजबूत इरादों की बदौलत जिस्मानी लाचारी को पीछे छोड़ बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रहे हैं.

Sikander is teaching children even after losing two legs in Jamshedpur
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 6:04 AM IST

जमशेदपुरः कोरोना काल में आम लोगों की जिंदगी के साथ कई व्यवस्थाएं भी बदली हैं. वहीं इस महामारी के दौर में छात्रों के पठन-पाठन पर भी असर पड़ा है. शिक्षण संस्थान बंद हैं, जबकि कई ऐसे शिक्षक हैं, जो कोरोना काल में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं. जमशेदपुर शहर से कुछ दूर ग्रामीण इलाके में दोनों पैर से दिव्यांग सिकंदर अपनी अपंगता को चुनौती देते हुए बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- दिव्यांग शिक्षक ने समाज में बनाया अलग पहचान, बच्चों को शिक्षित करने का लिया निर्णय



दिव्यांगता को अभिशाप कहा जाता है, पर आज देश में ऐसे कई व्यक्ति हैं जो पूरी तरह दिव्यांग होने के बावजूद अपनी मंजिल पाने में कामयाब रहे हैं और समाज में एक मिसाल कायम की है. कुछ ऐसी ही कहानी है राज नगर के रहने वाले 45 वर्षीय सिकंदर कुदादा की है. जिन्होंने अपने दोनों पैरों के कटने के बावजूद अपनी दिव्यांगता को चुनौती देकर ग्रामीण बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

राज नगर के रहने वाले सिकंदर कुदादा बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद निजी स्कूल में हेडमास्टर बनकर बच्चों को पढ़ाते थे. साल 2010 में अचानक बीमार पड़ने के बाद उनके पैर में गंभीर बीमारी होने से डॉक्टर्स ने उनके दोनों पैर काट दिए. इसके बाद सिकंदर पूरी तरह से असहाय होकर पांच साल तक बेड पर रहे. पूरी तरह दिव्यांग होने के कारण उनका कहीं भी आना जाना बंद हो गया. लेकिन कुछ समय बाद कुछ साथियों की मदद से उनके दोनों पैर में कैलिपर लगाया गया, जिसके बाद सिकंदर खड़े हुए. सिकंदर को बच्चों को पढ़ाने का जूनून था, पर वक्त और हालात से मजबूर सिकंदर के पांव चले जाने के बाद कोई भी उनके पास नहीं आता था, छोटे भाई-बहन के सहारे वो रहने लगे.

Sikandar is teaching children even after losing two legs in Jamshedpur
मास्टर सिकंदर की पाठशाला

सिकंदर कुदादा बताते हैं कि कुछ समय वो जमशेदपुर से सटे ग्रामीण इलाका मतलाडीह में रहने लगे और बाद ग्रामीणों के बच्चे को पढ़ाने के लिए कई ग्रामीणों से बात की. जिसके बाद बच्चे उनसे ट्यूशन पढ़ने उनके घर आने लगे. दिव्यांगता पेंशन राशि से सिकंदर ने बच्चों के लिए टेबल बेंच खरीदा.

मास्टर सिकंदर से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें मालूम है कि उनके सर के दोनों पांव नहीं हैं, पर उनमें हिम्मत है और वो उन्हें अच्छे से पढ़ाते हैं. वो फीस भी कम लेते है हमें उनसे पढ़ना अच्छा लगता है. ग्रामीण भी सिकंदर की पढ़ाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपने गांव के इस मास्टर पर गर्व है कि उनके बच्चे को कम पैसे में अच्छी शिक्षा दे रहे हैं, सिकंदर मास्टर हमारे लिए प्रेरणा है.

Sikandar is teaching children even after losing two legs in Jamshedpur
स्कूली बच्चों के बीच मास्टर सिकंदर

इसे भी पढ़ें- चाईबासाः दिव्यांग शिक्षक गुलशन के जज्बे को सलाम, संघर्ष कर पहुंचा कामयाबी के शिखर पर

कोरोना काल से पूर्व उनके पास गांव के 150 बच्चों को वह पढ़ा रहे थे. लेकिन लॉकडाउन में बच्चों का आना बंद हो गया. सिकंदर बताते है कि उन्हें इस बात की चिंता होने लगी कि बच्चे घर में रहेंगे तो कैसे पढ़ेंगे, पर वो हिम्मत नही हारे. सिकंदर ने ग्रामीणों से बात कर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. लेकिन आज भी बच्चों की संख्या घट गई पर उन्होंने पढ़ाना नहीं छोड़ा.

Sikandar is teaching children even after losing two legs in Jamshedpur
मास्टर सिकंदर दोनों पैर नहीं हैं

सिकंदर बताते है कि फीस सौ रुपये से 150 रुपये तक है, वो नर्सरी से क्लास 10वीं तक के बच्चों को अलग-अलग समय में पढ़ाते हैं, बच्चे मास्क पहनकर पढ़ने आते हैं. सिकंदर मास्टर का कहना है कि पैसा कमाना मेरा उद्देश्य नहीं, मेरा सबसे बड़ा धन मेरे छात्रों की सफलता है और इसी जुनून के साथ मैं अपने छात्रों को पढ़ाता हूं. शारीरिक लाचारी को लेकर वो कहते हैं कि इंसान को अपनी कमजोरी नहीं बनानी चाहिए, मजबूत सोच के साथ मंजिल पाने का प्रयास करना चाहिए.

जमशेदपुरः कोरोना काल में आम लोगों की जिंदगी के साथ कई व्यवस्थाएं भी बदली हैं. वहीं इस महामारी के दौर में छात्रों के पठन-पाठन पर भी असर पड़ा है. शिक्षण संस्थान बंद हैं, जबकि कई ऐसे शिक्षक हैं, जो कोरोना काल में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं. जमशेदपुर शहर से कुछ दूर ग्रामीण इलाके में दोनों पैर से दिव्यांग सिकंदर अपनी अपंगता को चुनौती देते हुए बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- दिव्यांग शिक्षक ने समाज में बनाया अलग पहचान, बच्चों को शिक्षित करने का लिया निर्णय



दिव्यांगता को अभिशाप कहा जाता है, पर आज देश में ऐसे कई व्यक्ति हैं जो पूरी तरह दिव्यांग होने के बावजूद अपनी मंजिल पाने में कामयाब रहे हैं और समाज में एक मिसाल कायम की है. कुछ ऐसी ही कहानी है राज नगर के रहने वाले 45 वर्षीय सिकंदर कुदादा की है. जिन्होंने अपने दोनों पैरों के कटने के बावजूद अपनी दिव्यांगता को चुनौती देकर ग्रामीण बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

राज नगर के रहने वाले सिकंदर कुदादा बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद निजी स्कूल में हेडमास्टर बनकर बच्चों को पढ़ाते थे. साल 2010 में अचानक बीमार पड़ने के बाद उनके पैर में गंभीर बीमारी होने से डॉक्टर्स ने उनके दोनों पैर काट दिए. इसके बाद सिकंदर पूरी तरह से असहाय होकर पांच साल तक बेड पर रहे. पूरी तरह दिव्यांग होने के कारण उनका कहीं भी आना जाना बंद हो गया. लेकिन कुछ समय बाद कुछ साथियों की मदद से उनके दोनों पैर में कैलिपर लगाया गया, जिसके बाद सिकंदर खड़े हुए. सिकंदर को बच्चों को पढ़ाने का जूनून था, पर वक्त और हालात से मजबूर सिकंदर के पांव चले जाने के बाद कोई भी उनके पास नहीं आता था, छोटे भाई-बहन के सहारे वो रहने लगे.

Sikandar is teaching children even after losing two legs in Jamshedpur
मास्टर सिकंदर की पाठशाला

सिकंदर कुदादा बताते हैं कि कुछ समय वो जमशेदपुर से सटे ग्रामीण इलाका मतलाडीह में रहने लगे और बाद ग्रामीणों के बच्चे को पढ़ाने के लिए कई ग्रामीणों से बात की. जिसके बाद बच्चे उनसे ट्यूशन पढ़ने उनके घर आने लगे. दिव्यांगता पेंशन राशि से सिकंदर ने बच्चों के लिए टेबल बेंच खरीदा.

मास्टर सिकंदर से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें मालूम है कि उनके सर के दोनों पांव नहीं हैं, पर उनमें हिम्मत है और वो उन्हें अच्छे से पढ़ाते हैं. वो फीस भी कम लेते है हमें उनसे पढ़ना अच्छा लगता है. ग्रामीण भी सिकंदर की पढ़ाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपने गांव के इस मास्टर पर गर्व है कि उनके बच्चे को कम पैसे में अच्छी शिक्षा दे रहे हैं, सिकंदर मास्टर हमारे लिए प्रेरणा है.

Sikandar is teaching children even after losing two legs in Jamshedpur
स्कूली बच्चों के बीच मास्टर सिकंदर

इसे भी पढ़ें- चाईबासाः दिव्यांग शिक्षक गुलशन के जज्बे को सलाम, संघर्ष कर पहुंचा कामयाबी के शिखर पर

कोरोना काल से पूर्व उनके पास गांव के 150 बच्चों को वह पढ़ा रहे थे. लेकिन लॉकडाउन में बच्चों का आना बंद हो गया. सिकंदर बताते है कि उन्हें इस बात की चिंता होने लगी कि बच्चे घर में रहेंगे तो कैसे पढ़ेंगे, पर वो हिम्मत नही हारे. सिकंदर ने ग्रामीणों से बात कर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. लेकिन आज भी बच्चों की संख्या घट गई पर उन्होंने पढ़ाना नहीं छोड़ा.

Sikandar is teaching children even after losing two legs in Jamshedpur
मास्टर सिकंदर दोनों पैर नहीं हैं

सिकंदर बताते है कि फीस सौ रुपये से 150 रुपये तक है, वो नर्सरी से क्लास 10वीं तक के बच्चों को अलग-अलग समय में पढ़ाते हैं, बच्चे मास्क पहनकर पढ़ने आते हैं. सिकंदर मास्टर का कहना है कि पैसा कमाना मेरा उद्देश्य नहीं, मेरा सबसे बड़ा धन मेरे छात्रों की सफलता है और इसी जुनून के साथ मैं अपने छात्रों को पढ़ाता हूं. शारीरिक लाचारी को लेकर वो कहते हैं कि इंसान को अपनी कमजोरी नहीं बनानी चाहिए, मजबूत सोच के साथ मंजिल पाने का प्रयास करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.