जमशेदपुर: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. टाटानगर रेलवे स्टेशन से बादाम पहाड़ के बीच फिर से डेमू पैसेंजर ट्रेन दौड़ेगी.यह ट्रेन 23 से फरवरी से शुरू होगी. डेमू पैसेंजर ट्रेन कोरोना काल के चलते करीब 11 महीने तक बंद रही, लेकिन अब साउथ ईस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेन को चलाने की हरी झंडी दे दी है, जिसके तहत अधिसूचना जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- RU ने 67 गोल्ड मेडलिस्ट की सूची की जारी, 1 मार्च को होगा 34वां दीक्षांत समारोह
चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर से बादाम पहाड़ तक चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन 23 फरवरी से अपने पुराने निर्धारित समय से चलेगी. इधर अधिसूचना जारी होने के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन में ट्रेन के परिचालन के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.