जमशेदपुर: झारखंड में बर्ड फ्लू से हड़कंप मच गया है. पटना स्थित चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत के बाद जमशेदपुर में टाटा जू प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया है. इसके तहत पोटेशियम सल्फेट और बैक्टीरिया के लिए छिड़काव किए जा रहे हैं.
बर्थ फ्लू से बचने के लिए जानवरों को रोग निरोधक दवाइयां दी जा रही हैं. टाटा जू प्रबंधन की तरफ से चिड़ियाघर के वन्य जीव जंतु और पक्षियों की एक-एक हरकत पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, ताकि बर्ड फ्लू के प्रभाव से जो परिसर को महफूज रखी जा सके.
इधर, बाहर से कोई भी इन्फेक्शन में न आए इस लिए कई पक्षियों को जांच के लिए रांची भी भेजा गया है. हालांकि अभी तक भेजे गए सेंपल से बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं.