जमशेदपुर: झारखंड में कोरोना के खिलाफ जंग में चारों ओर से मदद के हाथ बढ़ रहे हैं. हर कोई किसी न किसी तरह मदद के लिए आगे आ रहा है. विपदा की इस घड़ी में उन लोगों के सामने सबसे बड़ी चिंता है जिन्हें दो वक्त का भोजन नसीब नहीं हो रहा है. शहर में ऐसे लोगों की बहुत बड़ी तादाद है.
![TATA STEEL to provide food to 50,000 people per day in Jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6590544_pic.jpg)
ऐसे में निर्दलीय विधायक सरयू राय के आग्रह पर टाटा स्टील शहर में प्रतिदिन 50 हजार गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएगी. इसकी जानकारी विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कोरोना से पैदा हुई स्थिति में जमशेदपुर में टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के बीपी चाणक्य चौधरी से बातचीत हुई है. उन्होंने शहर के 50,000 लोगों को भोजन का पैकेट वितरण करने की बात कही.
ये भी पढ़ें-धनबादः चैती छठ मना रहे श्रद्धालु, छठी मैया से पूरे विश्व को कोरोना के कहर मुक्ति दिलाने की प्रार्थना
वहीं, इस मामले को लेकर टाटा स्टील के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. विज्ञप्ति में बाकायदा लिखा गया है कि टाटा स्टील कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में सरकार की हरसंभव मदद करने को तैयार है. इस कड़ी में टाटा स्टील अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत जमशेदपुर में गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराएगी.