जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी सह ग्लोबल सीइओ टीवी नरेंद्रन ने इस कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे अपने सभी कर्मचारियों के प्रति आभार जताया है. उन्होंने टीएमएच के मेडिकल स्टाफ, सुरक्षा में तैनात सिक्युरिटी विभाग के कर्मचारियों का योगदान सराहनीय बताया है. एमडी ने मंगलवार को हुई टाटा स्टील सुरक्षा की सर्वोच्च कमेटी एपेक्स सेफ्टी काउंसिल के दौरान कही.
एपेक्स सेफ्टी काउंसिल की इस ऑनलाइन काउंसिल मीटिंग में टाटा स्टील के सभी वीपी, विभिन्न लोकेशन के वरीय अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, सुरक्षा के मुद्दे पर होने वाली यह मीटिंग इस बार कोरोना को लेकर केंद्रित रही. इसमें वीपी सेफ्टी संजीव पॉल, वीपी सीएस समेत सभी वीपी और टाटा वर्कर्स यूनियन के टॉप थ्री अधिकारी शामिल हुए. कोरोना को लेकर उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए इस बात पर चर्चा हुई कि आने वाले वक्त में कंपनी के इंट्री प्वाइंट में डिजिटल स्क्रीनिंग को और भी बेहतर और मजबूत करना होगा. क्योंकि वर्तमान में सीमित संख्या में कर्मचारी आ रहे हैं, लेकिन आने वाले वक्त में जब पूरे मैन पावर को बुलाया जायेगा, तो इसको लेकर चिंता बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें- 28 मई से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन, सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान
एमडी ने सभी के सुझाव को सुना और आगे की रणनीति पर चर्चा की. एमडी ने सुरक्षा और कोरोना को लेकर किये जा रहे उपायों को लेकर संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कैंटीन में और भी बेहतर व्यवस्था और सजग रहने की सलाह दी. कैंटीन में खाने के वक्त एक साथ लोग जुटते हैं. इसलिए उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सभी नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जाए.